विकास वैभव के समर्थन में पटना में नारेबाजी पटनाःबिहार की राजधानी पटना में आईपीएस विकास वैभव (IPS Vikas Vaibhav) का माला तूल पकड़ता जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार की शाम पटना के कारगिल चौक पर के पटना के युवाओं में काफी आक्रोश दिखा. पटना के कारगिल चौक पर मौजूद युवाओं ने होमगार्ड अग्निशमन की डीजी शोभा अहोतकर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हाथों में बैनर पोस्टर लेकर बिहार और बिहारियों की अस्मिता पर सवाल उठाने मामले को लेकर भी मौके पर मौजूद युवाओं ने शोभा अहोतकर को घेरा है.
ये भी पढ़ेंः BJP On IPS Vikas Vaibhav: अब बिहारी कहलाना शर्म की बात! IPS विकास वैभव मामले में संजय जायसवाल का बयान
कारगिल चौक पर समर्थकों ने किया प्रदर्शनः आईपीएस विकास वैभव ने अपने ही डिपार्टमेंट के डीजी पर यह आरोप लगाया कि वह उन्हें बार-बार गाली देती हैं और गालियों में अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करती हैं. इसके बाद मामला तूल पकड़ा और आज इसी को लेकर पटना के गांधी मैदान स्थित कारगिल चौक पर सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान होमगार्ड की डीजी शोभा आहोतकर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही साथ उन लोगों ने साफ कहा कि बिहारी कामचोर नहीं होते हैं.
समर्थकों ने कहा- 'डीजी मैडम का मानसिक संतुलन हिल गया है': नारेबाजी कर रहे युवकों ने कहा कि विकास वैभव अपने कामों के लिए जाने जाते हैं और उनके खिलाफ ऐसी कार्रवाई के खिलाफ डीजी शोभा अहोतकर को माफी मांगनी चाहिए. सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप कर शोभा अहोतकर को उनके पद से विमुक्त करना चहिए. आक्रोशित समर्थकों ने तो यहां तक कह दिया कि होमगार्ड डीजी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. वह हमेशा बिहारियों को गाली देते रहती है. वह डीजीपी बनना चाहती थी, लेकिन नहीं बन सकी. इसलिए उन्हें बिहारियों से और ज्यादा गुस्सा है.
"होमगार्ड डीजी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. वह हमेशा बिहारियों को गाली देते रहती है. वह डीजीपी बनना चाहती थी, लेकिन नहीं बन सकी. इसलिए उन्हें बिहारियों से और ज्यादा गुस्सा है"-समर्थक