बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ट्रक से टकराई स्‍लीपर बस, 5 की मौत, 42 घायल

यूपी के सैफई थाना क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्‍सप्रेस वे पर रविवार को मोरंग से भरे ट्रक से स्‍लीपर बस टकरा गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, वहीं 42 लोग घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय, एसएसपी जयप्रकाश, एसडीएम ज्योत्सना बंधु समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मृतक के शवों को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के शव गृह में भेज दिया है. साथ ही सभी घायलों को आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय की इमरजेंसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 23, 2022, 11:07 PM IST

पटना/इटावा: सैफई थाना क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्‍सप्रेस वे पर रविवार को मोरंग से भरे ट्रक से स्‍लीपर बस टकरा गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, वहीं 42 लोग घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय, एसएसपी जयप्रकाश, एसडीएम ज्योत्सना बंधु समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मृतक के शवों को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के शव गृह में भेज दिया है. साथ ही सभी घायलों को आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय की इमरजेंसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया.

ये भी पढ़ें- औरंगाबाद में डूबने से 4 बच्चियों समेत 5 की मौत, बचाने में गई युवक की जान

यात्रियों के मुताबिक प्राइवेट बस गोरखपुर से अजमेर जा रही थी. इस बीच आगरा लखनऊ एक्‍सप्रेस वे के चैनल नंबर 103-104 के बीच रविवार की सुबह करीब 2 बजे हादसा हो गया. तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीन क्रेन मशीनों की मदद से बस में फंसे घायलों को निकाला गया. घायल राजस्थान जिला जयपुर के थाना प्रापुरा क्षेत्र के गांव बलोची बसैया निवासी महिला विमला कुमावत ने बताया कि उसका पति राकेश प्रजापति लखनऊ में एसजीपीजीआई में कार्यरत है. दीपावली का त्योहार मनाने के लिए वे अपने घर जा रहे थे. रात में जब हादसा हुआ, तब उस वक्त सब लोग सो रहे थे तभी अचानक चीख-पुकार की आवाजें सुनाई दी, जब उसने अपने पति की तरफ देखा तो वह खून से लथपथ थे.

वहीं, आगरा के थाना सदर क्षेत्र के प्रतापुरा निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी आरती जिला बस्ती में डाकखाने में बाबू के पद पर तैनात हैं. दीपावली के त्योहार पर पुत्री श्रेया रावल (6) के साथ घर पर आ रही थी. रात्रि करीब 2 बजे उसने जब फोन किया तो काफी समय तक फोन नहीं उठा. उसके बाद पत्नी ने फोन उठाया और हादसे के बारे में जानकारी दी. उसे सैफई के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था. वहां से उसे आगरा के के निजी अस्पताल के लिए भेज दिया गया है.

मृतकों के नाम

इस भीषण हादसे में आशी उर्फ श्रेया (7) निवासी आगरा, हामिद अली (35) पुत्र अयूब निवासी भूरकेश्वर, झुनझुन राजस्थान, सुमेर सिंह गुर्जर (52) पुत्र छेथमल निवासी पार्थिक नगर गुर्जर कॉलोनी कलवार रोड, जयपुर और सोनू कुमार चतुर्वेदी (32) पुत्र श्रीलाल चतुर्वेदी निवासी रघुवंशी तहसील करौली जिला करौली, राजस्थान और भगवती प्रसाद 60 वर्षीय पुत्र बद्री निवासी संत कबीर नगर की मौत हो गई.

घायलों की सूची-

1. अनुराग वर्मा (27) पुत्र यदुनाथ निवासी लखनऊ.

2. यदुनाथ वर्मा (59) निवासी लखनऊ.

3. इंद्र सिंह (52) पुत्र रवि सिंह निवासी राजस्थान.

4. खातूलवानी (59) पत्नी मुख्तार अंसारी निवासी कुशीनगर.

5- इकबल (30) पुत्र इकवाल.

6. नानूराम (33) पुत्र गोलू राम निवासी नागौर राजस्थान.

7. जितेंद्र (33) पुत्र रमेश चंद्र निवासी आगरा.

9. रवि शंकर (25) पुत्र बनवारी सैनीनिवासी जयपुर राजस्थान.

10. अफसाना (25) पत्नी इकबालनिवासी सिरसा बाजार बिहार.

11. भंवरलाल 48 बर्षीय पुत्र श्यामलाल नागौर राजस्थान

12.सौरभ कुमार (27) पुत्र सुरेश चंद निवासी आगरा.

13.संजय कुमार (32) पुत्र सुखिराम करौली राजस्थान.

14. विनीता यादव (25) पत्नी जगन्नाथ यादव निवासी भटनी देवरिया उत्तर प्रदेश.

15. रघुवीर सिंह (28) पुत्र सुमेर सिंह निवासी जयपुर राजस्थान.

16. अनिल हुड्डा (23) पुत्र शीशराम चूरु राजस्थान.

17.भवानी सिंह (26) पुत्र रमेश सिंह निवासी जयपुर राजस्थान.

18. अंकुर (12) पुत्र जगन्नाथ यादव निवासी भटनी देवरिया.

19. भगवान जागीर (30) पुत्र मूलचंद जागीर निवासी नागौर राजस्थान.

20. अनिल राम (60) पुत्र बद्री राम निवासी चित्तौड़गढ़ राजस्थान.

21. जितेंद्र वर्मा (33) आगरा.

22. नानूराम (21) निवासी नागौर राजस्थान.

23. बाबू लाल जाट (24) पुत्र हरिवारा जवथामोटी राजस्थान.

24. गणेश (40) पुत्र दशरथ सिंह निवासी सीकर राजस्थान.

25. राजवीर (45) पुत्र चितरिवा निवासी फतेहपुर सीकरी.

26. दिवांश त्रिपाठी (23) पुत्र संजय त्रिपाठी निवासी जयपुर राजस्थान.

27. नवीन (40) पुत्र रोहिताश सिंह निवासी जयपुर राजस्थान

28. सपना (30) पत्नी गिरेंद्र कुमार निवासी गदनपुर फिरोजाबाद (वेंटिलेटर पर हैं।)

29. गिरेंद्र (25) पुत्र संतोष कुमार निवासी माटी मदनपुर फैजाबाद.

30. आदेस (10) पुत्र जैन यादव देवरिया उत्तर प्रदेश ( गंभीर अवस्था में है।)

31. भगवान (25) पुत्र रघुवीर निवासी महुआ दोसा कौशांबी.

32. पवन (20) और प्रबन्दर (28) पुत्र जल सिंह निवासी फतेहपुर सीकरी आगरा.

33. श्यामवीर (38) पुत्र जल सिंह निवासी फतेहपुर आगरा.

34. प्रेम चंद्र (24) पुत्र सोनू राम निवासी फतेहपुर सीकरी दोराहाटा आगरा.

35. बृजेंद्र जागीर (55) पुत्र शिवलाल जागीर कमला नगर नेहरु 304 अतुल जयपुर राजस्थान.

36. राजीव (35) पुत्र जगमोहन निवासी अज्ञात.

37. सुरेश कुमार (31) पुत्र रूपा राम निवासी सीकर राजस्थान.

38. प्रवेंद्र (28) पुत्र जल सिंह निवासी फतेहपुर सीकरी आगरा.

39. आरती (35) पत्नी प्रदीप कुमार निवासी आगरा.

40. विमला कुमावत (30) पत्नी राकेश प्रजापति निवासी जयपुर राजस्थान.

41. राकेश कुमावत (35) साल पुत्र गोकुल चंद निवासी जयपुर राजस्थान.

42. प्रीति (3) पुत्री राकेश प्रजापति निवासी जयपुर राजस्थान.

यह भी पढ़ें:बस ने ऑटो में मारी टक्कर, चालक की मौत, 4 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details