पटना: राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (National Skill Development Corporation) के तत्वधान में बुधवार को राजधानी पटना के ज्ञान भवन में 4 दिवसीय क्षेत्रीय कौशल प्रतियोगिता का आयोजन (Skill Competition Organized in Patna) किया गया. इसकी शुरुआत प्रदेश की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी (Deputy Chief Minister Renu Devi), श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा और मंत्री श्रवण कुमार ने की. कौशल प्रतियोगिता में देश के पूर्वी क्षेत्र के 9 राज्यों के 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा ले रहे हैं. इसमें प्रतिभागियों को 42 स्किल के क्षेत्र में अपना प्रदर्शन दिखाने का मौका मिलेगा. 23 अक्टूबर को इसका समापन होगा. इस प्रतियोगिता में बिहार के 44 युवा अलग-अलग ट्रेड में अपना प्रदर्शन दिखाएंगे.
ये भी पढ़ें- इंडिया स्किल्स 2021 के तहत क्षेत्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा बिहार
बता दें कि श्रम संसाधन विभाग के द्वारा पटना में आयोजित क्षेत्रीय कौशल प्रतियोगिता में बिहार, झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, अंडमान निकोबार, मिजोरम, असम और त्रिपुरा के प्रतिभागी शामिल हैं. जिसका पूर्वी क्षेत्र का संयोजन पटना के ज्ञान भवन में किया जा रहा है. इसके साथ ही उत्तरी क्षेत्र का आयोजन चंडीगढ़, दक्षिणी क्षेत्र का विशाखापट्टनम और पश्चिमी क्षेत्र गांधीनगर में किया जा रहा है. क्षेत्रीय कौशल प्रतियोगिता में परचम लहराने वाले युवाओं को 23 तारीख को बापू सभागार में सम्मानित किया जाएगा और उन्हें स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा, इसके साथ ही नकद राशि भी दी जाएगी.
'पूरे जोश के साथ इस कौशल प्रतियोगिता में भाग लिए हैं और जीत कर जाएंगे. अपने असम का नाम रोशन करेंगे. मोबाइल बॉडी रिपेयरिंग ट्रेड में वह अपना प्रदर्शन दिखाएंगे.' -मुस्तैदी रहमान, प्रतिभागी