पटना:एसके सिंघल बिहार के नए डीजीपी बन गए हैं. बिहार सरकार के गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर कार्यकारी डीजीपी एसके सिंघल को बिहार के स्थाई डीजीपी के तौर पर पदस्थापित होने की सूचना दी. एसके सिंघल पर 1996 में शहाबुद्दीन ने हमला किया था.
एसके सिंघल बने डीजीपी, 1996 में शहाबुद्दीन ने किया था हमला - शहाबुद्दीन ने एसके सिंघल पर किया था हमला
एसके सिंघल पिछले दो माह से ज्यादा समय से कार्यकारी डीजीपी के रूप में कार्यरत थे. एसके सिंघल 1988 बैच के आईपीएस अफसर हैं. 1996 में सिंघल एसपी के रूप में सीवान में तैनात थे. उसी दौरान शहाबुद्दीन ने उनपर हमला किया था.
गुप्तेश्वर पांडेय के वीआरएस से खाली हुआ था पद
गौरतलब है कि पिछले दो माह से ज्यादा समय से कार्यकारी डीजीपी के रूप में सिंगल कार्यरत थे. उन्होंने कार्यकारी डीजीपी के रूप में विधानसभा चुनाव संपन्न कराया. पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने 23 सितंबर को वीआरएस ले लिया था, जिसके बाद सिंघल को कार्यकारी डीजीपी बनाया गया था.
24 साल पहले शहाबुद्दीन ने किया था हमला
एसके सिंघल 1988 बैच के आईपीएस अफसर हैं. 1996 में सिंघल एसपी के रूप में सीवान में तैनात थे. उसी दौरान शहाबुद्दीन ने उनपर हमला किया था. इस मामले में शहाबुद्दीन को 10 साल जेल की सजा मिली है. इस हमले के चलते सिंघल सुर्खियों में आए थे.