बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: इमाम हुसैन की याद में सिया समुदाय ने मनाया शोक, नम आंखों से दी श्रद्धांजलि - siya community paid tribute to imam hussain

रविवार को इमाम हुसैन की याद में सिया समुदाय के लोगों ने जुलूस निकाला. यह जुलूस बौली इमामबाड़ा से निकलकर नौजर घाट इमामबाड़ा तक गया. जहां उन्होंने इमाम हुसैन को श्रद्धांजलि दी और उन्हें याद किया.

इमाम हुसैन की याद में सिया समुदाय ने मनाया शोक समारोह

By

Published : Oct 20, 2019, 7:54 PM IST

पटना:प्रदेश में सिया समुदाय के लोगों ने इमाम हुसैन की याद में मातम समारोह मनाया. इस्लाम धर्म की रक्षा की खातिर कर्बला की जंग में अपने 72 साथियों के साथ सहादत दी थी. वहीं अनुयायियों ने इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी.

इमाम हुसैन को किया गया याद
दरअसल, राजधानी में रविवार को इमाम हुसैन की याद में सिया समुदाय के लोगों ने जुलूस निकाला. यह जुलूस बौली इमामबाड़ा से निकलकर नौजर घाट इमामबाड़ा तक गया. जहां उन्होंने इमाम हुसैन को श्रद्धांजलि दी और उन्हें याद किया.

सिया समुदाय ने इमाम हुसैन को किया याद

सिया समुदाय ने मनाया शोक समारोह
समारोह में मौजूद स्थानीय ने बताया कि इस्लाम धर्म के पेगैम्बर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इब्न अली की शहादत को याद किया गया. हजरत इब्न अली मोहर्रम के महीने के 10वें दिन शहीद हुए थे. उन्होंने इस्लाम धर्म की रक्षा के खातिर अपने 72 साथियों के साथ हजरत इमाम कर्बला की जंग में याजीद की सेना के साथ लड़ते-लड़ते शहादत पेश की थी. उन्होंने कहा कि लोगों ने आज नम आंखों से इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों को श्रद्धांजलि दी है.

नम आंखों से दी गई इमाम हुसैन को श्रद्धांजलि

ABOUT THE AUTHOR

...view details