पटना: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के पांचवें चरण का मतदान रविवार शाम 5:00 बजे संपन्न हो गया. 38 जिलों के 58 प्रखंडों में सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ. कुल 61% मतदान हुआ, जिसमें 62.04% पुरुष मतदाता और 59.54% महिला मतदाता ने मतदान किया. 845 पंचायतों के 12056 मतदान केंद्रों पर मतदान संपन्न हुआ. मतदान में 6746545 मतदाता शामिल थे, जिसमें 3538500 पुरुष और 3207791 महिला तथा 254 अन्य मतदाता शामिल थे.
यह भी पढ़ें-तेज प्रताप की राबड़ी आवास में NO ENTRY, बोले- 'मुझे अंदर जाने का परमिशन नहीं है, यहीं से लौट रहे हैं'
पांचवें चरण में पदों की संख्या 26091 थी, जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य के 11553, ग्राम पंचायत मुखिया के 845, पंचायत समिति सदस्य के 1171, जिला परिषद सदस्य के 124, ग्राम कचहरी पंच के 11553 और ग्राम कचहरी सरपंच के 845 पद निर्धारित थे. पांचवें चरण में प्रत्याशियों की कुल संख्या 92972 थी, जिसमें 43218 पुरुष और 49761 महिला प्रत्याशी थे. 92972 प्रत्याशियों में से ग्राम पंचायत सदस्य पद के 52061, मुखिया पद के 6647, पंचायत समिति सदस्य के 7527, जिला परिषद सदस्य के 1289, ग्राम कचहरी पंच के 20317 और ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 5086 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे.
इस चरण में 3424 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए थे, जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 130 प्रत्याशी, ग्राम कचहरी पंच पर 3292 और जिला परिषद सदस्य पद पर 2 प्रत्याशी शामिल हैं. इस चरण में 168 पदों पर किसी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया, जिसमें 3 पद ग्राम पंचायत सदस्य और 165 पद ग्राम कचहरी पंच के शामिल हैं. वह इस चरण में 276 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. 48 वाहन को पुलिस विभाग के द्वारा जब्त किया गया है. पांचवें चरण में 561 ईवीएम को भी बदला गया है.