बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिक्षक भर्ती प्रक्रिया: फिर बदला गया शेड्यूल, अब इस तारीख को बांटे जाएंगे नियोजन पत्र

बिहार में माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन के छठे चरण की प्रक्रिया की तिथि एक बार फिर बढ़ाई गई है. शिक्षा विभाग ने नई तिथि जारी की है. पढ़ें पूरी खबर...

शिक्षा विभाग बिहार
शिक्षा विभाग बिहार

By

Published : Jul 15, 2020, 7:49 PM IST

पटना: बिहार में पिछले करीब 1 साल से चल रही माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन के छठे चरण की प्रक्रिया एक बार फिर आगे बढ़ गई है. बिहार में 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया है. इसके चलते शिक्षा विभाग ने छठे चरण की प्रक्रिया के लिए नया शेड्यूल जारी किया है.

छठे चरण में बिहार में करीब 30 हजार माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों का नियोजन होना है. इसके लिए 25 से 27 जुलाई के बीच नियोजन पत्र बांटने का शेड्यूल पहले शिक्षा विभाग ने जारी किया था. वहीं, प्रदेशभर में 16 जुलाई से 31 जुलाई के बीच लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. लिहाजा, शिक्षा विभाग ने अब नया शेड्यूल जारी किया है.

जारी की गई अधिसूचना

लॉकडाउन खुलते ही होगा नियोजन

  • नए शेड्यूल के मुताबिक, अब मेधा सूची और रोस्टर के मुताबिक चयनित अभ्यर्थियों की सूची 3 अगस्त तक जारी करनी है.
  • उसके बाद नगर निकाय में 5 और 6 अगस्त को काउंसलिंग के बाद नियोजन पत्र बांटे जाएंगे.
  • वहीं जिला परिषद में अभ्यर्थियों की काउंसलिंग और नियोजन पत्र बांटने का काम 7 और 8 अगस्त को होगा.

बिहार में छठे चरण में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया पिछले साल शुरू हुई थी. विभिन्न वजहों से नियोजन का शेड्यूल आगे बढ़ता रहा है. कोरोना वायरस के चलते एक बार फिर नियोजन की प्रक्रिया में स्थगित कर इसकी तिथि को बढ़ाया गया है. उम्मीद है कि 8 अगस्त तक सभी माध्यमिक शिक्षकों का नियोजन करा लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details