बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छठे चरण की वोटिंग पूरी, EVM में कैद हुई 127 उम्मीदवारों की किस्‍मत - Lok Sabha elections

छठे चरण की वोटिंग खत्‍म होेने के साथ कई दिग्‍गजों की किस्‍मत इवीएम में कैद हो गई. इस चरण में आठ सीटों पर मतदाताओं ने वोट डाले.

एचआर श्रीनिवासन, चुनाव आयुक्त, बिहार

By

Published : May 12, 2019, 8:45 PM IST

पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान संपन्‍न हो गया. इस चरण में आठ सीटों पर मतदाताओं ने वोट डाले. मतदान खत्‍म होने तक छठे चरण की आठों सीटों पर औसतन 59.38 फीसदी मतदान हुआ. इसके साथ ही 127 प्रत्‍याशियों की किस्‍मत ईवीएम में कैद हो गई.

सामने आईं छिटपुट घटनाएं
मतदान के दौरान छिटपुट घटनाएं सामने आईं. पूर्वी चंपारण में बीजेपी उम्मीदवार संजय जायसवाल को उग्र भीड़ ने घेर लिया. हालांकि उनके सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ से उन्हें बचा लिया. पूरा मामला नरकटिया के बूथ संख्‍या 162/163 का है.
चुनाव आयोग का बयान
हालांकि चुनाव आयोग ने कहा कि हालात काबू में है. उधर बनियापुर में राजद और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गई. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, शिवहर में बूथ पर गोली लगने से एक मतदानकर्मी घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

एचआर श्रीनिवासन, चुनाव आयुक्त, बिहार

बिहार में कहां-कहां थी वोटिंग?

पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सिवान, गोपालगंज, वैशाली, वाल्मीकि नगर, महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग हुई. जिसके लिए कुल 13 हजार 973 मतदान केंद्र बनाये गये थे. खास बात यह है कि बिहार की इन सभी 8 सीटों पर एनडीए का कब्जा है. जिनमें 7 बीजेपी के पास है तो 1 सीट एलजेपी के पास है.

छठे चरण के बड़े चेहरे

छठे चरण की वोटिंग खत्‍म होेने के साथ कई दिग्‍गजों की किस्‍मत इवीएम में कैद हो गई. इस चरण में केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह, बाहुबली शहाबुद्दीन की पत्‍नी हिना शहाब, बाहुबली अजय सिंह की पत्‍नी कविता सिंह, सांसद रमा देवी, सांसद संजय जायसवाल, रणधीर सिंह, शाश्‍वत केदार, आलोक कुमार सुमन, सुरेंद्र राम सहित कई बड़े प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 23 मई को होगा.

कहां कितने प्रतिशत वोट पड़े

  • वाल्‍मीकिनगर: 63.80
  • पश्चिमी चंपारण: 63.90
  • पूर्वी चंपारण: 58.70
  • शिवहर: 60.00
  • वैशाली: 61.37
  • गोपालगंज: 59.20
  • सिवान: 56.75
  • महाराजगंज: 52.12

मतदान के दौरान बदले गये कुल ईवीएम

  • कंट्रोल यूनिट 70
  • बैलेट यूनिट 92
  • वीवीपैट 187

मॉक पोल के दौरान बदले गए ईवीएम

  • कंट्रोल यूनिट 114
  • बैलेट यूनिट 136
  • वीवीपैट 186

ABOUT THE AUTHOR

...view details