पटनाः छठे चरण के पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को लेकर मतगणना संपन्न हो चुकी है. ऐसे में जनता का जनादेश आ चुका है. मसौढ़ी के 17 पंचायतों में महज पांच मुखिया अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब हो गए हैं. वहीं पुनपुन प्रखंड में 13 पंचायतों में छह पुराने मुखिया अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब हुए हैं. बाकी सभी जगह पर नए चेहरे को जनादेश मिला है. सबसे बड़ी बात है कि इन सभी पंचायतों में महिलाओं की जनसंख्या ज्यादा है.
ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में सास के बराबर मिले वोट.. लेकिन मैदान मार ले गई बहू, जानें कैसे हुई जीत ?
पटना जिले के छठे चरण में हुए चुनाव के बाद आज मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई है. मसौढ़ी एवं पुनपुन प्रखंड में हुई मतगणना में मसौढ़ी के 17 पंचायत एवं पुनपुन के 13 पंचायतों के लिए मतगणना हुए थे. जिसमें मसौढ़ी के 17 पंचायतों में 5 पुराने मुखिया अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब हो चुके हैं. वहीं पुनपुन के 13 पंचायतों में छह पुराने मुखिया अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब हो चुके हैं.