बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय से शुरू होगी CM के छठे चरण की हरियाली यात्रा, इन जिलों की लेंगे ग्राउंड रिपोर्ट

सीएम का जल जीवन हरियाली यात्रा का पांच चरण पूरा हो चुका है, जो 30 दिसंबर को समाप्त हुआ था. अपने पहले चरणों में सीएम कई जिलों का भ्रमण कर चुके हैं. अब छठे चरण की शुरुआत सीएम बेगूसराय से कर रहे हैं, इस चरण में भी वो 8 जिलों की यात्रा करेंगे.

patna
सीएम नीतीश कुमार

By

Published : Jan 4, 2020, 9:52 AM IST

पटनाः सीएम नीतीश कुमार छठे चरण की चार दिवसीय हरियाली यात्रा बेगूसराय से शुरू करेंगे, जो शनिवार से शुरू हो रही है. इस चरण में सीएम 8 जिलों की यात्रा करेंगे. इस दौरान वो सूबे में चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेंगे और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे.

इस चरण में सीएम 8 जिलों की करेंगे यात्रा
छठे चरण की यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, कटिहार, अररिया और पूर्णिया जिले का भ्रमण करेंगे. यहां वह जागरूकता सम्मेलनों को भी संबोधित करेंगे. शनिवार को सबसे पहले सीएम बेगूसराय के साहेबपुर कमाल प्रखंड की सादपुर पूर्वी पंचायत में 11 बजे पहुंचेंगे, जहां वो योजनाओं का अवलोकन करेंगे.

बेगूसराय में जागरुकता सम्मेलन को करेंगे संबोधित
बेगूसराय के बाद सीएम खगड़िया के बेलदौर प्रखंड के तेलिहार गांव पहुंचेंगे. जहां वो योजनाओं का निरीक्षण और जागरुकता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. दोपहर 2:45 बजे मुख्यमंत्री सहरसा के कहरा प्रखंड के विषहरी स्थान पर योजनाओं और एकीकृत खेती का अवलोकन करेंगे.

सहरसा, सुपौल और मधेपुरा भी जाएंगे सीएम
वहीं, रविवार को सीएम सुबह 11 बजे मधेपुरा के सिंहेश्वर प्रखंड के गौड़ीपुर गांव जायेंगे. उसी दिन सुपौल के पिपरा प्रखंड के सखुआ गांव जायेंगे और जागरुकता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर तीन बजे वह सहरसा, सुपौल और मधेपुरा जिले की समीक्षा बैठक सुपौल समाहरणालय में करेंगे.

ये भी पढ़ेंः रद्द की गईं एक दर्जन से ज्यादा ट्रेन, ट्रैक पर रेंग रही कई गाड़ी हुई 12 घंटे लेट

तीसरे दिन होगा सीएम का कटिहार दौरा
तीसरे दिन मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे कटिहार के कोढ़ा प्रखंड की रौतार पंचायत जायेंगे. इसके बाद वह अररिया जायेंगे. जहां वह पार्क का उद्घाटन और जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. उसी दिन मुख्यमंत्री किशनगंज के ठाकुरगंज पंचायत में पोखर के जीर्णोद्धार व प्रदर्शनी का निरीक्षण करेंगे.

आखिरी दिन करेंगे अधिकारियों के साथ बैठक
7 जनवरी को यात्रा के आखिरी दिन मुख्यमंत्री पूर्णिया के धमदाहा प्रंखड जाएंगें. जहां रूपसपुर खगहा में योजना का अवलोकन करेंगे. इसके बाद दोपहर एक बजे पूर्णिया समाहरणालय में पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार जिले की समीक्षा बैठक करेंगे.

पूरी हो चुकी है अब तक पांच चरण की यात्रा
बता दें कि सीएम की जल जीवन हरियाली यात्रा का पांच चरण पूरा हो चुका है. जो 30 दिसंबर को समाप्त हुआ था. अपने पहले पांच चरणों की यात्रा में वह मोतिहारी, बगहा, दरभंगा, सीतामढ़ी, पटना, जहानाबाद, कैमूर , रोहतास, बक्सर , आरा, मुंगेर, समेत कई जिलों का भ्रमण कर चुके हैं. अब छठे चरण की शुरूआत सीएम बेगूसराय से कर रहे हैं. इस चरण में भी वह 8 जिलों की यात्रा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details