पटना:कोरोना को लेकर लगाए गए लॉकडाउन में कई मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हैं. केंद्र ने राज्य सरकारों को लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की आवाजाही को रोकने के लिए राज्य और जिलों की सीमा सील करने निर्देश दिया है. वहीं राज्य के कई हिस्सों में प्रवासी मजदूरों की आवाजाही रोकने में प्रशासन पूरी तरह फेल हुआ है. इसी बीच लगभग 16 मजदूरों का एक जत्था बुधवार की देर रात झारखंड से बिना स्वास्थ्य जांच के राज्य की सीमा में प्रवेश कर गया.
बुधवार की देर रात जिले के नौबतपुर सीमा क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 139 पर 16 मजदूर देखे गए. पूछने पर पता चला कि सभी मजदूर झारखंड के पलामू जिले से साइकिल चला कर आए हैं और सभी सुपौल जा रहे हैं. इस दौरान ये मजदूर कई जिलों और बिहार की सीमा को बिना स्वास्थ्य जांच के पार करते हुए नौबतपुर थाना सीमा पर पहुंचे. लेकिन इन मजदूरों का ना तो बॉर्डर पर जांच हुआ और ना ही उनके रहने की व्यवस्था की गई. वहीं मजदूरों ने बताया कि इस दौरान उनकी कोई स्वास्थ्य जांच नही हुई. केवल सीमा पर प्रशासन ने नाम दर्ज करवा कर आगे बढ़ने का आदेश दे दिया.