नीतीश कैबिनेट की बैठक में 16 एजेंडों पर मुहर, भ्रष्टाचार पर अंकुश सहित कई मुद्दों पर अहम फैसले - nitish kumar news
सीएम नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई. इस बैठक में कुल 16 एजेंडों पर मुहर लगी है. जिसमें सरकारी कार्यों में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कई फैसले लिए गए हैं.
सीएम नीतीश कुमार
पटना: सीएम नीतीश कुमार की कैबिनेट की बैठक समाप्त हो चुकी है. इस बैठक में कुल 16 एजेंडों पर मुहर लगी है. जिसमें भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना सहित कई और फैसले लिए गए हैं.
- मंत्री के सरकारी सहायक को मंत्री के साथ यात्रा करने पर यात्रा भत्ता 3 लाख सलाना मिलेगा
- घूसखोर को पकड़वाने वाले व्यक्तियों को राज्य सरकार देगी इनाम1 हजार रुपये से 50 हजार तक की दी जाएगी इनाम की राशि
- पकड़वाने वाले व्यक्ति का नाम पता रखा जाएगा गोपनीय
- राज्य सरकार ने गठित किया पुरस्कार कोष
- कोर्ट में जाने तक आने जाने का खर्च भी देगी
- ट्रेन का किराया भी देगी सरकार
- आने जाने के दौरान 2 सौ रुपये खाने पीने के लिए
- पटना मेट्रो के लिए अतिरिक्त188 पद सृजित
- पद सृजन पर कैबिनेट की मुहर
- 147 नवसृजित विद्यालय के लिए 98 करोड़ रुपए रिलीज
- आधारभूत संरचना का होगा निर्माण
- हर स्कूल में दो-दो शैचालय और एक चापाकल लगेगा
- कुल 191 करोड़ रुपये की मिली है प्रशासनिक स्वीकृति
- ग्रामीण कार्य के 13 सहायक अभियंता की पक्की हुई नौकरी
- स्थायी नियुक्ति पर कैबिनेट की मुहर