पटना: पटना जंक्शन पर गुरुवार को प्लेटफार्म नंबर 10 पर एक 6 साल की बच्ची रोते हुए मिली. बच्ची को रोता देख आरपीएफ ने रेलवे चाइल्ड लाइन को इसकी जानकारी दी. इसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन के कर्मी और आरपीएफ महिला कांस्टेबल पहले बच्ची को रेलवे अस्पताल ले गए. जहां बच्ची का जांच कराया गया है. बच्ची बिल्कुल स्वस्थ है.
झारखंड की रहने वाली है बच्ची
चाइल्ड हेल्पलाइन के कर्मियों ने जब बच्ची से बात की, तो उसने बताया कि उसका नाम आरती है और उसका घर कोडरमा में है. अपने परिवार के साथ वो ट्रेन में सफर कर रही थी. जब वह सो रही थी तो उसकी मां उसे छोड़ कर चली गई. जब उसकी नींद खुली तो बच्ची रोने लगी और ट्रेन से नीचे उतर गई. बच्ची के पिता का नाम राजन कुमार है और वह कोडरमा झारखंड की रहने वाली है.