पटना: पटना एयरपोर्ट पर पुलिस ने नकली पहचान पत्र लेकर सफर कर रहे 6 संदेहास्पद लोगों को हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार पटना एयरपोर्ट के इंटेलिजेंस विंग अजित कुमार और उनकी टीम ने लेडी कॉन्स्टेबल अंशु माला की मदद से एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार पर सभी संदिग्धों को पकड़ा है.
पटना एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए गए 6 संदिग्ध - हवाई अड्डे के पुलिस स्टेशन
पटना एयरपोर्ट के इंटेलिजेंस विंग ने अवैध पहचान पत्र लेकर सफर कर रहे 6 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.
patna
पकड़े गए लोगों में एमडी हुसैन आलम, अब्दुल रेहान, बलराम कुमार महासेठ, मोहम्मद जुनैद आलम, विवेक कुमार सिंह(एजेंट), मधुमित कुमार(एजेंट) शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक इस गिरोह का बड़ा रैकेट है, जो इस तरह नलकी पहचान पत्र बनाने का काम करता है.
जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि फिलहाल सभी को हिरासत में लिया गया है. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संदिग्धों को हवाई अड्डे के पुलिस स्टेशन के हवाले कर दिया है.