पटना: रविवार को पटना जंक्शनपर दूसरे राज्यों से आने वाले 200 यात्रियों की जांच की गई. जिसमें 6 लोग संक्रमित पाए गए हैं. बिहार में प्रतिदिन कोरोना महामारी बढ़ रही है. हॉस्पिटल से लेकर शमशान घाट तक फुल हैं. दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों पर राज्य सरकार विशेष ध्यान दे रही है. रेलवे स्टेशनों पर जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से यात्रियों की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:पटना जंक्शन पर कम हुई कोरोना जांच काउंटर की संख्या, 10 संक्रमित मिले
रेलवे प्रशासन करती है सहयोग
पटना जंक्शन पर यात्रियों की जांच में रेलवे प्रशासन सहयोग करती है. जांच के बाद ही रेलवे परिसर से उनको जाने की अनुमति दी जाती है. बता दें लगातार रेलकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. अभी तक पूर्व मध्य रेल में लगभग 2300 रेलवे कर्मचारी और अधिकारी संक्रमित पाये गये हैं. ऐसे में रेलवे के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना एक बड़ी चुनौती है.
यात्रियों की जांच करते स्वास्थ्य कर्मी ये भी पढ़ें:पटना जंक्शन पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने को लेकर यात्रियों को किया जा रहा जागरूक
यात्रियों का एंटीजन टेस्ट
पटना जंक्शन पर लगे जांच शिविर में जिला स्वास्थ्य समिति के स्वास्थ्य कर्मी की ओर से यात्रियों की जांच की जाती है. जो यात्री पॉजिटिव पाए जाते हैं, उनको एंबुलेंस से होटल पाटलिपुत्र अशोक में क्वॉरंटीन के लिए भेजा जाता है. काउंटर पर यात्री का नाम, घर का पता, मोबाइल नंबर लिखने के बाद ही उनकी जांच की जाती है. बता दें पटना जंक्शन पर यात्रियों का एंटीजन टेस्ट किया जाता है.