बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: एम्स में कोरोना से 6 लोगों की मौत, 16 लोगों को किया गया डिस्चार्ज - कोरोना से 6 लोगों की मौत

पटना एम्स में गुरुवार को कोरोना से 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं 16 लोगों को डिस्चार्ज किया गया. इसके साथ ही 11 नये मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

patna
एम्स में 6 लोगों की मौत

By

Published : Oct 15, 2020, 10:18 PM IST

पटना: एम्स में गुरुवार को एक अखबार के फोटोग्राफर, कांग्रेस नेता मुशर्रफ अली समेत 6 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. इसके साथ ही बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य कृष्ण मोहन शर्मा की भी कोरोना से मौत हो गई. वहीं नए 11 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है.

कांग्रेस नेता की मौत
एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में पटना खाजेकला के 87 वर्षीय माईकल एलफोंस, बांका के 65 वर्षीय महबुब आलम, बोरिंग रोड के 65 वर्षीय रामनाथ साह, खाजेकला के 55 वर्षीय ओम प्रकाश मालाकार, एक अखबार के फोटोग्राफर 64 वर्षीय कृष्ण मोहन शर्मा और कांग्रेस लीडर सह सुरसंड से राजद विधायक अबु दोजाना के बड़े भाई 63 वर्षीय मुशर्रफ अली की मौत हो गयी है.

16 लोग हुए स्वस्थ
गुरुवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 11 नये मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसमें पटना, भागलपुर, दरभंगा, बेगूसरायऔर पूर्णिया के मरीज शामिल हैं. जिन्हें आईशोलोशन वार्ड में इलाज के लिये भर्ती किया गया है. इसके आलावा एम्स में 16 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया है. जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. एम्स में फिलहाल 177 कोरोना मरीज इलाजरत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details