पटना: एम्स में गुरुवार को कोरोना से 6 लोगों की मौत हो गई. ये सभी गया, नारायणपुर, पटना, कैमूर, सारण और झारखंड के रहने वाले थे. वहीं 28 कोरोना पॉजिटिवके नए मरीजों को एडमिट किया गया है. इनमें सबसे ज्यादा पटना के ही मरीज हैं.
इसे भी पढ़ें:पटना AIIMS में कोरोना से 9 लोगों की मौत, 31 नए मरीजों की पुष्टि
6 लोगों की मौत
एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक गया के 32 वर्षीय इंद्रजीत कुमार, मिठनपुरा कि 68 वर्षीय सुधा देवी, मिठापुर के 52 वर्षीय अरूण कुमार, कैमूर के 58 वर्षीय बंकतेश्वर सिंह, सारण की 67 वर्षीय राज कुमारी देवी जबकि झारखंड के 49 वर्षीय अमर कुमार की मौत कोरोना से हो गयी है. वहीं एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 28 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है.
ये भी पढ़ें:पटना में कोरोना से हाल बेहाल, 10 लोगों ने तोड़ा दम
29 लोग डिस्चार्ज
आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों में पटना के सबसे ज्यादा 14 लोगों समेत मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बक्सर, सिवान, भागलपुर, गया, अरवल, समेत अन्य जिलों के मरीज शामिल हैं. इसके अलावा एम्स में 29 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया है. जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. बता दें कि गुरुवार तक आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कुल 263 मरीजों का इलाज चल रहा है.