पटना: कोरोना से देश जूझ रहा है. इस क्रम में पटना एम्स में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 6 लोगों की मौत हुई हैं. जबकि 21 नए मामले सामने आए हैं.
पटना एम्स में कोरोना से 6 की मौत, 21 नए मामले
पटना एम्स में कोरोना से छह लोगों की मौत हुई हैं. वहीं 21 नए मामले सामने आए हैं. जबकि कुल 172 लोगों की इलाज रहा हैं.
गुरुवार को पटना में 6 लोगों की मौत कोरोना से हो गई. जबकि नए मरीजों में 21 की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ.संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में भगवत नगर के 43 वर्षीय राजेश कुमार, सुपौल के 74 वर्षीय वैधनाथ लाल, समनपुरा के 58 वर्षीय मो.जमील अहमद, कंकड़बाग की 58 वर्षीय रश्मि सारण, बेगुसराय के 52 वर्षीय हरा राम यादव. जबकि बांकीपुर के 75 वर्षीय ती एस किंद्रा की मौत हो गयी है.
वहीं गुरूवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 21 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. जिसमें पलाम, पटना, मधुबनी, भागलपुर के मरीज शामिल हैं. इसके अलावा एम्स में 17 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया. जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. एम्स में कुल 172 कोरोना मरीज इलाजरत हैं.