पटना:एम्स में बुधवार को पटना, नालन्दा, गया और पश्चिमी चंपारण जिलों के रहने वाले 6 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी. जबकि 34 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एडमिट किया गया है. एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ.संजीव कुमार के मुताबिक नालंदा के दातू बिगहा निवासी 58 वर्षीय श्याम सुंदरी देवी, पटना के भूतनाथ रोड निवासी 64 वर्षीय जगदीश राम, कंकड़बाग भोजपुर कॉलोनी राम लखन पथ निवासी 75 वर्षीय मिथिलेश कुमार सिंह की मौत हो गई है.
पढ़ें-ऑक्सीजन कालाबाजारी केस: दिल्ली पुलिस ने आरोपी नवनीत कालरा को किया गिरफ्तार
मरीजों का इलाज शुरू
इसके अलावा अल्लाह बख्श पुर गौरीचक पटना निवासी 35 वर्षीय राजेश कुमार, नई गोदाम झील गंज गया निवासी 57 वर्षीय मनोज कुमार और चकिया पश्चिम चंपारण निवासी 44 वर्षीय संतोष कुमार लाल की मौत कोरोना से हो गयी है. वहीं एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 34 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है.
24 लोग हुए स्वस्थ
एम्स में 24 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. एम्स में कोरोना से 6 लोगों की मौत हुई है. जबकि 34 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. वहीं बुधवार शाम तक आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कुल 257 मरीजों का इलाज चल रहा था.