पटना: मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर सोमवार को कोविड-19 के नए संक्रमित मरीज बहुत कम ही मिले हैं. जिले में सोमवार को 6 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद अब कुल आंकड़ा 948 हो चुका है. इसमें 400 से अधिक लोगों ने कोरोना को मात दे दिया है. वहीं टीकाकरण की रफ्तार में तेजी आ गई है.
इसे भी पढ़ें:मोतिहारी: डीएम ने गेहूं अधिप्राप्ति को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की बैठक, 28,000 एमटी गेहूं खरीदने का लक्ष्य
सोमवार को 687 लोगों का टीकाकरण किया गया है. टीकाकरण के प्रति लोगों में अब जागरुकता देखने को मिल रही है. अब हर गांव के लोग बढ़-चढ़कर टीकाकरण करवा रहे हैं. पहले गांव में अफवाह फैल रही थी. लेकिन अब लोगों में जागरुकता फैल गई है. चिकित्सकों की मानें तो टीकाकरण की वजह से नए संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी कमी देखने को मिल रही है.
मसौढ़ी मंडल के विभिन्न प्रखंडों में सोमवार को हुई कोवीड जांच की रिपोर्ट:
मसौढी प्रखंड:-
आरटीपीसीआर:-00
एंटिजेन:-56
टीकाकरण:-110
पॉजीटिव:-02
धनरूआ प्रखंड:-
आरटीपीसीआर:-54
एंटिजेन:-38
टीकाकरण:-204
पॉजीटिव:-0
पुनपुन प्रखंड:-
आरटीपीसीआर:-67
एंटिजेन:-58
टीकाकरण:-205
पॉजीटिव:-0
अनुमंडल अस्पताल:-
आरटीपीसीआर:-71
एंटिजेन:-26
टीकाकरण:-168
पॉजीटिव:-04