बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar News: 6 मंत्रियों को मिला नए जिलों का प्रभार, मंत्रिमंडल सचिवालय ने जारी की अधिसूचना - ईटीवी भारत बिहार

बिहार के छह मंत्रियों को नए जिलों का प्रभार दिया गया है. नीतीश कुमार के आदेश पर मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिसमें मंत्रियों के नाम को शामिल किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 1, 2023, 10:59 PM IST

पटनाः बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मंत्रियों को जिलों का प्रभार को लेकर संशोधन किया है. छह मंत्रियों को नए जिले का प्रभार दिया गया है. जिन मंत्रियों को प्रभार दिया गया है उसमें वित्त मंत्री विजय चौधरी को पूर्णिया नालंदा, विजेंद्र यादव को वैशाली, अशोक चौधरी को जमुई और सीतामढ़ी, शीला कुमारी को लखीसराय और शेखपुरा, जयंत राज को रोहतास और जमा खान को किशनगंज का प्रभार दिया गया है. जारी की गई अधिसूचना में जिस मंत्री का नाम शामिल नहीं है, उनका प्रभार यथावत बना रहेगा. इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ेंःMinister Ratnesh Sada को CM नीतीश ने दी बड़ी जिम्मेदारी, इस जिले का बनाया प्रभारी मंत्री

जारी की गई अधिसूचनाः इसको लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से संबंधित अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. अधिसूचना में मंत्रियों को अगले आदेश तक संबंधित जिला का प्रभारी मंत्री सह अध्यक्ष जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति मनोनीत किए जाने की बात कही गई है. इससे पहले जब मंत्री संतोष सुमन ने इस्तीफा दिया था और जदयू के रत्नेश सदा ने मंत्री पद की शपथ ली थी उन्हें, जहानाबाद जिला का प्रभार दिया गया था.

शेष जिलों के प्रभारी मंत्रीगण यथावत रहेंगेः एक महीने के अंदर यह दूसरा संशोधन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है. जिन छह मंत्रियों को नए जिलों का प्रभार दिया गया है, सब नीतीश कुमार के नजदीकी मंत्रियों में से जाने जाते हैं. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में यह भी कहा गया है, शेष जिलों के प्रभारी मंत्रीगण का प्रभाव यथावत रहेगा अधिसूचना मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के संयुक्त सचिव सुमन कुमार के हस्ताक्षर से जारी हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details