बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सॉल्वर गैंग के 6 सदस्य पटना में गिरफ्तार, कई जिंदा कारतूस, 8 लाख 20 हजार रुपये कैश और अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड बरामद - etv bharat news

पटना पुलिस ने सॉल्वर गैंग के छः सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 5 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र और एडमिट कार्ड बरामद किए गए हैं, साथ ही कई कारतूस और 8 लाख 20 हजार रुपये कैश भी जब्त किए गए.

सॉल्वर गैंग के छः लोग अरेस्ट
सॉल्वर गैंग के छः लोग अरेस्ट

By

Published : Sep 10, 2022, 11:01 AM IST

Updated : Sep 10, 2022, 12:32 PM IST

पटनाःबिहार के पटना में पुलिस नेसॉल्वर गैंगके 6 जालसाजों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार छः जालसाज में से 5 जालसाजों को पटना जंक्शन के महाराजा कामेश्वर सिंह कॉम्प्लेक्स निर्वाणा होटल से गिरफ्तार किया गया तो वहीं छठे जालसाज को समनपुरा से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार जालसाज के पास से एक पिस्टल, 12 राउंड जिंदा कारतूस, 8 लाख 20 हजार रुपये कैश के साथ 5 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र और एक सेट अभ्यर्थियों के प्रतियोगी परीक्षाओं के एडमिट कार्ड बरामद किए गए.

ये भी पढ़ेंःपटना के PK सॉल्वर गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार.. दूसरे परीक्षार्थी की जगह बैठकर देते थे एग्जाम

अभ्यर्थियों से पैसा लेने पटना पहुंचा था गिरोहःपटना इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना अध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया है रोहतास के विनोद के पास से एक पिस्टल और जिंदा 12 राउंड कारतूस बरामद किए गए हैं दरअसल 2 सितंबर को बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी हुआ था और इसी परीक्षा में इनके कुछ अभ्यर्थी सफल हुए थे और उन्हीं अभ्यर्थियों से पैसा वसूल करने यह गिरोह पटना पहुंचा था. इस गिरोह का संचालक रिजवान महेंद्रु में रहकर बीपीएससी की तैयारी करता था और जब रिजवान की नौकरी नहीं लगी तब यह सॉल्वर गैंग में शामिल हो गया.

"2 सितंबर को बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी हुआ था. जिसमें कुछ अभ्यर्थी सफल हुए थे, जिनको इस गैंग ने परीक्षा में प्रश्न का उत्तर देने में मदद किया था. उसी के ऐवज में पैसे वसूल करने ये लोग पटना पहुंचे थे. गिरोह का संचालक रिजवान भी पहले बीपीएससी की तैयारी करता था, बाद में यह सॉल्वर गैंग में शामिल हो गया. 5 जालसाजों को गिरफ्तार किया गया है, इनसे पूछताछ चल रही है"- संजीत कुमार, कोतवाली थाना अध्यक्ष

ऐसे किए जाते है प्रश्न पत्र आउटः पुलिस को इस गिरोह के सदस्य रिजवान ने जानकारी दी है कि अब तक 100 से अधिक अभ्यर्थियों की नौकरी वो लगवा चुका है और उसे इस गिरोह का सरगना पंकज परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले प्रश्न पत्र भेज देता है. इसके बाद ठिकाने पर सॉल्वर प्रश्न पत्र को सॉल्व करते हैं और ब्लूटूथ के साथ अन्य माध्यम से परीक्षा में बैठे अभ्यर्थियों को आंसर बताने का काम किया जाता है. इसी एवज में यह अभ्यर्थियों से लाखों रुपये की उगाही करते हैं.

ये भी पढ़ें- पेपर लीक और स्कॉलर सेटिंग कराने वाले 4 गिरफ्तार, बिहार के सबसे बड़े गिरोह से है ताल्लुक


Last Updated : Sep 10, 2022, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details