पटना:बिहार की राजधानी पटना में स्थित गंगा नदी (Patna Ganga River) पर जेपी सेतु (JP Setu) के समानान्तर 6 लेन पुल(Six Lane Bridge) बनेगा. जिसकी जानकारी पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Road Construction Minister Nitin Naveen) ने दी है. यह निर्णय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय तथा अपर मुख्य सचिव, पथ निर्माण विभाग के बीच हुई बैठक के दौरान लिया गया है. पहले गंगा नदी पर 4 लेन पुल ही बनाया जाना था, लेकिन फिर भविष्य में यातायात के दबाव को देखते हुए 6 लेन पुल बनाने पर सहमति बनी है.
इसे भी पढ़ें:पटना में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता, मंत्री नितिन नवीन बोले- 'बिहार में खेलकूद को बढ़ावा देना उद्देश्य'
नितिन नवीन ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि जेपी सेतु के समानान्तर नये पुल के निर्माण के लिए बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा तैयार कराये गये विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन पर स्वीकृति के क्रम में सचिव, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के साथ महानिदेशक (सड़क विकास), सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय तथा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में अपर मुख्य सचिव, पथ निर्माण विभाग, पटना के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई थी. पुल के निर्माण में 100 मीटर से लम्बे स्पैन के निर्माण के लिए उन्नत तकनीक के अल्ट्रा हाई परफॉरमेंस कंक्रीट का उपयोग किया जायेगा. जिससे परियोजना की लागत घटेगी एवं नये तकनीक के उपयोग से बिहार राज्य के अभियंता भी अवगत होंगे.
ये भी पढ़ें:मंत्री नितिन नवीन समेत कईयों ने उड़ायी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, बोले- बिहार में कंट्रोल में है कोरोना
इस 6-लेन पुल के निर्माण के लिए भू-अर्जन की लागत का वहन राज्य सरकार द्वारा अपने संसाधन से किया जायेगा. नितिन नवीन ने कहा कि पटना से बेतिया तक की सड़क को भारत सरकार द्वारा पूर्व में ही राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 139 डब्लू घोषित किया गया है. यह 6-लेन पुल उक्त नये राष्ट्रीय उच्च पथ के मार्ग-रेखन पर अवस्थित होगा. इससे राज्य की राजधानी को उत्तर पश्चिम बिहार यथा सोनपुर, वैशाली, केशरिया, रामपुर खजुरिया, अरेराज, बेतिया होते हुए राज्य के सुदूर अवसिथत वाल्मीकीनगर को सीधी सम्पर्कता मिलेगी.
नितिन नवीन ने बताया कि राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 131ए के अमदाबाद- मनिहारी खण्ड के विकास के लिए 353 करोड़ की लागत से 2-लेन सड़क पेभ्ड सोल्डर के साथ बनाने के लिए स्थायी वित्त समिति द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है. बिहार राज्य में131ए की कुल लम्बाई 82 किमी है. जिसमें 48 किमी लम्बे पूर्णिया-नरेनपुर खण्ड को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा 4-लेन सड़क के रूप में विकसित किया जा रहा है. जिसमें 17 किमी लम्बे कटिहार बाईपास का निर्माण कार्य भी शामिल है.
इसके अतिरिक्त इस सड़क को एनएच 80 के साथ सम्पर्कता के लिए मनिहारी-साहेबगंज के बीच गंगा नदी पर 4-लेन सड़क पुल का निर्माण कार्य भी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा कराया जा रहा है. नितिन नवीन ने बताया कि इस सड़क के निर्माण से बिहार राज्य के पूर्णिया, कटिहार एवं झारखण्ड के साहेबगंज जिले का सीधी एवं सुगम सम्पर्कता पश्चिम बंगाल के मालदा से हो जाएगी. जिससे सीमांचल के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा. नितिन नवीन ने राज्य में आधारभूत संरचनाओं के विकास में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त हो रहे सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया. इसके साथ ही आश्वस्त किया कि राज्य सरकार द्वारा इस परियोजना के निर्माण में हर संभव सहयोग किया जाएगा.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP