पटना: राजधानी पटना सहित बिहार की कई जिलों में लगातार ठंड प्रकोप बढ़ता जा रहा है. कोहरे के प्रभाव के कारण आज भी पटना एयरपोर्ट से जाने वाले या आने वाले विमान विलंब से परिचालित किए जा रहे हैं. आज पटना एयरपोर्ट से हैदराबाद दिल्ली और बेंगलुरु जाने वाले विमान को रद्द किया गया है. वहीं रांची, चेन्नई, मुंबई, पुणे, दिल्ली और देवघर जाने वाले विमान विलंब से परिचालित किए जाएंगे. वहीं विमान के रद्द होने से यात्री लगातार सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर करते नजर आ रहे हैं.
कोहरे के कारण 3 जोड़े विमान रद्द, 6 से ज्यादा फ्लाइट विलंब से परिचालित - Fog At Patna Airport
Flight Cancel In Patna: बिहार में कोहरे के कारण लगातार लोदगों को यात्रा करने में कई तरह की समस्याओं सामना करना पड़ रहा है. घने कोहरे के कारण हवाई यात्रा में बाधा आ रही है. विजिबिलिटी कम होने के कारण पटना एयरपोर्ट से 3 जोड़े विमान को रद्द कर दिया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.
Etv Bharat
Published : Jan 18, 2024, 1:39 PM IST
विजिबिलिटी हो रही कम: रनवे पर विजिबिलिटी कम होने के कारण इस तरह की स्थिति पटना एयरपोर्ट पर बनी हुई है. सुबह के समय में आने वाले सभी विमान को लगातार रद्द करना पड़ रहा है. वैसे आज सुबह में दिल्ली से आने वाले विस्तारा का विमान समय से पटना एयरपोर्ट पर जरूर पहुंचा लेकिन उसके बाद जितने भी विमान आ रहे हैं, वह लगातार विलंब से पटना एयरपोर्ट पर लैंड रहे हैं. साथ ही टेक ऑफ भी लेट से कराया जा रहा है.