बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News : पटना में बारिश का साइड इफेक्ट, राजधानी में मिले डेंगू के 6 मरीज - पटना स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

पटना में बारिश का सिस्टम सक्रिय होते ही लोगों को डेंगू का डर भी सताने लगा है. दरअसल राजधानी में डेंगू के 6 मरीज मिले हैं. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि अपने घर के आस-पास पानी का जमाव ना होने दें.

राजधानी में मिले डेंगू के 6 मरीज
पटना में मिले डेंगू के 6 मरीज

By

Published : Jun 30, 2023, 8:26 AM IST

Updated : Jun 30, 2023, 8:36 AM IST

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में मानसून की झमाझम बारिशके साथ ही डेंगू ने भी दस्तक दे दिया है. पटना में बरसात शुरू होते ही डेंगू के मामले भी मिलने शुरू हो गए हैं. गुरुवार को पटना में डेंगू के छह मरीज मिले हैं. एक साथ छह मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है.

ये भी पढे़ंःBihar Weather Update: प्रदेश में मानसून का सिस्टम एक्टिव, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

स्वास्थ्य विभाग की लोगों से अपील:पटना स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि अपने घर के आस-पास साफ सफाई रखें और पानी का जमाव ना होने दें. डेंगू से बचने के लिए सबसे जरूरी है कि आप अपने घर या आस-पड़ोस में कोना-कानी में, टूटे-फूटे बर्तनों में पानी जमा नहीं होने दें. इसके साथ ही, ऐसे कपड़े पहने जिसमें शरीर पूरी तरह से ढका हुआ हो. ताकी स्किन पर मच्छर के काटने का असर ना हो.

ETV BHARAT GFX

डेंगू के मरीज के लिए सावधानियां: डेंगू के मरीज को अपने शरीर को ढक कर रखना चाहिए, ताकी कोई मच्छर ना काटे, वरना मरीज के शरीर का वायरस दूसरों तक पहुंच जाएगा. अगर किसी को डेंगू के लक्षण लगें हो तो डॉक्टर को जरूर दिखाना चाहिए. खुद से कोई दवा नहीं लेनी चाहिए. शुरुआत में कम एमजी की पेरासिटामोल ले सकते हैं. डेंगू वायरस से लोगों को बचाने के लिए कोई वैक्सीन नहीं है, इसलिए डॉक्टर की बातों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और खाने-पीने का पूरा ध्यान रखना चाहिए.

ETV BHARAT GFX

पूरे प्रदेश में मानसून सक्रियः आपको बता दें कि पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है. गुरुवार को पटना समेत प्रदेश के सभी जिलों में बीते 24 घंटे में अच्छी बारिश हुई है. कहीं रुक-रुक कर बारिश हुई तो कहीं झमाझम बारिश देखने को मिला. इससे पहले भीषण गर्मी को देखते हुए पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों को 28 जून तक बंद रखने का आदेश दिया था. ऐसे में आज शुक्रवार को विद्यालयों का ग्रीष्मावकाश खत्म हो रहा है और आज से विद्यालय खुल रहे हैं. फिलहाल भीषण गर्मी से राहत और एक दो जिलों को छोड़कर हर जगह अच्छी बारिश हो जाने के कारण प्रचंड गर्मी से राहत मिली है और स्कूल खुल रहे हैं.

Last Updated : Jun 30, 2023, 8:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details