पटना:बिहार में बच्चों पर वायरल फीवर (Viral Fever) का कहर जारी है. राजधानी पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (NMCH) में वायरल बुखार से अब तक 6 बच्चों की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें-कोरोना के बढ़ते मामलों को देख मुजफ्फरपुर में अलर्ट, रेल यात्रियों की हो रही जांच
एनएमसीएच के अधीक्षक डॉ विनोद सिंह ने कहा, 'हमारे यहां वायरल निमोनिया के 59 बच्चे आए हैं. ठीक होने पर 24 बच्चों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. 25 बच्चे अभी भर्ती हैं. छह बच्चों की मौत हुई है. अभी हमारे पास बेड हैं. मरीज आते हैं तो उन्हें भर्ती किया जाएगा.'
दूसरी ओर बच्चों का इलाज कराने आए परिजनों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल में दवाएं नहीं मिल रहीं हैं. उन्हें सभी दवाएं बाहर से खरीदकर लानी पड़ रही है. दरअसल, नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 750 बेड हैं. अस्पताल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. 859 मरीजों का इलाज चल रहा है.
बता दें कि एनएमसीएच में सोमवार रात से मंगलवार रात तक वायरल फीवर से तीन बच्चों की मौत हुई है. 12 सितंबर को भर्ती बेऊर के अखरा निवासी 1 साल के बच्चे की मौत मंगलवार सुबह हो गई. 10 सितंबर को भर्ती खगड़िया के 3 माह के बच्चे और सोमवार को भर्ती वैशाली के सराय के ढाई माह के बच्चे की मौत सोमवार रात हुई थी. मंगलवार को पीएमसीएच, पटना एम्स, एनएमसीएच और आईजीआईएमएस के ओपीडी में 344 बच्चे वायरल बुखार के चलते पहुंचे. इनमें से 30 बच्चे वायरल निमोनिया से पीड़ित मिले.
यह भी पढ़ें-झाड़ू लेकर सड़क पर उतरे मेयर और डिप्टी मेयर, हड़ताल कर्मियों ने डंडा लेकर किया विरोध