पटना:प्रदेश में इंटरमीडिएट की परीक्षाएं चल रही है. ऐसे में इंटरमीडिएट परीक्षा के 9वें दिन पहली पाली में विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय की पूर्ववर्ती परीक्षार्थियों के लिए 50 नंबर का हिंदी विषय की परीक्षा संपन्न हुई. वहीं, वोकेशनल कोर्सेज के परीक्षार्थियों के लिए रिलेटेड सब्जेक्ट की परीक्षा संपन्न हुई. इंटरमीडिएट परीक्षा की दूसरी पाली में कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए म्यूजिक विषय की परीक्षा संपन्न हुई. पटना जिले में दोनों पालियों में परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण और कदाचार रहित संपन्न हुआ.
6 परीक्षार्थी निष्कासित
बुधवार के दिन इंटरमीडिएट परीक्षा के नौवें दिन प्रदेश भर में कदाचार के आरोप में कुल 6 परीक्षार्थी निष्कासित हुए. रोहतास, नवादा, सारण, सुपौल, मधेपुरा और भागलपुर से एक-एक परीक्षार्थी निष्कासित हुए हैं. वहीं, दूसरों के बदले परीक्षा देने वाले मुन्ना भाइयों की बात करें तो परीक्षा के नौवें दिन कुल तीन मुन्नाभाई पकड़े गए हैं. जिनमें सारण जिले में एक और भागलपुर जिले में दो मुन्नाभाई पकड़े गए हैं.