बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इंटरमीडिएट परीक्षा में 9वें दिन कदाचार के आरोप में 6 परीक्षार्थी निष्कासित - 6 candidates expelled

इंटरमीडिएट परीक्षा के नौवें दिन प्रदेश भर में कदाचार के आरोप में कुल 6 परीक्षार्थी निष्कासित हुए. वहीं, दूसरों के बदले परीक्षा देने वाले मुन्ना भाइयों की बात करें तो परीक्षा के नौवें दिन कुल तीन मुन्नाभाई पकड़े गए हैं.

पटना
पटना

By

Published : Feb 10, 2021, 9:03 PM IST

पटना:प्रदेश में इंटरमीडिएट की परीक्षाएं चल रही है. ऐसे में इंटरमीडिएट परीक्षा के 9वें दिन पहली पाली में विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय की पूर्ववर्ती परीक्षार्थियों के लिए 50 नंबर का हिंदी विषय की परीक्षा संपन्न हुई. वहीं, वोकेशनल कोर्सेज के परीक्षार्थियों के लिए रिलेटेड सब्जेक्ट की परीक्षा संपन्न हुई. इंटरमीडिएट परीक्षा की दूसरी पाली में कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए म्यूजिक विषय की परीक्षा संपन्न हुई. पटना जिले में दोनों पालियों में परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण और कदाचार रहित संपन्न हुआ.

कदाचार के आरोप में 6 परीक्षार्थी निष्कासित

6 परीक्षार्थी निष्कासित
बुधवार के दिन इंटरमीडिएट परीक्षा के नौवें दिन प्रदेश भर में कदाचार के आरोप में कुल 6 परीक्षार्थी निष्कासित हुए. रोहतास, नवादा, सारण, सुपौल, मधेपुरा और भागलपुर से एक-एक परीक्षार्थी निष्कासित हुए हैं. वहीं, दूसरों के बदले परीक्षा देने वाले मुन्ना भाइयों की बात करें तो परीक्षा के नौवें दिन कुल तीन मुन्नाभाई पकड़े गए हैं. जिनमें सारण जिले में एक और भागलपुर जिले में दो मुन्नाभाई पकड़े गए हैं.

इंटरमीडिएट परीक्षा का 9वां दिन

ये भी पढ़ें-25 फरवरी को PMCH के 53 छात्र गोल्ड मेडल से होंगे सम्मानित

गुरुवार को इंटरमीडिएट परीक्षा का 10वां दिन है. इस दिन प्रथम पाली में विज्ञान वाणिज्य और कला संकाय के पूर्ववर्ती परीक्षार्थियों के लिए एमबी के तहत वैकल्पिक अंग्रेजी, मैथिली और उर्दू विषय की परीक्षा है. वहीं दूसरी पाली में कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए सोशियोलॉजी यानी समाजशास्त्र विषय की परीक्षा है. इसके साथ ही वोकेशनल कोर्सेज के विद्यार्थियों के लिए इलेक्टिव सब्जेक्ट ट्रेड पेपर 3 की परीक्षा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details