पटना:राजधानी पटना केफुलवारी शरीफ और गर्दनीबाग इलाके में पिछले एक महीने में आधा दर्जन से अधिक लूट (Loot in patna) की घटनाओं में शामिल छह अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार (6 arrested in Patna robbery case) कर लिया है. पुलिस ने लुटेरों से हथियार समेत चोरी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कई सामानों को भी बरामद किया. पुलिस के मुताबिक सभी गिरफ्तार आरोपी पेशेवर अपराधी हैं. जिसके खिलाफ राज्य के कई अलग-अलग थानों में मामला दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें-बिहार में बड़ी लूट: एक करोड़ से अधिक का सोना, दो लाख नकदी लेकर भागे अपराधी
लूट के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा:पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने जिले में लूट की घटना को अंजाम देने वाले 6 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में पटना के दनारा भगवान गंज थाना निवासी मोहम्मद सोहेल के 22 वर्षीय पुत्र मोहम्मद इमरान उर्फ मोहम्मद राजा, मसौढ़ी थाना निवासी मोहम्मद जफीर के 21 वर्षीय पुत्र सोहेल अहमद, बेगूसराय के नयागांव थाना निवासी शिव पुरम सिंहके 1 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार सिंह बेगूसराय के ही सोनापुर डीह निवासी स्वर्गीय अरविंद तांती के 24 वर्षीय पुत्र जीवन कुमार, बिहट थाना बरौनी के निवासी स्वर्गीय छोटेलाल राम के 20 वर्षीय पुत्र अमन कुमार और मसौढ़ी निवासी अली राजा के 28 वर्षीय पुत्र मोहम्मद मुन्ना उर्फ मुन्नन शामिल है. बताया जा रहा है कि लुटेरों का सरगना सोनू कुमार है.