पटनाः जिले में बीते दिनों किशोरी की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें तीन महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं. आपसी विवाद में किशोरी की पिटाई से मौत हो गई थी.
राजधानी पटना से सटे दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के एनखा गांव में शनिवार को दो महादलित परिवार के बीच पूर्व के विवाद को लेकर मारपीट हुई थी. जिसमें रमेश रविदास की 14 वर्षीय बेटी लक्ष्मी कुमारी की पिटाई के कारण मौके पर ही मौत हो गई थी. सूचना के बाद दुल्हिन बाजार थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने तत्काल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर हंगामे को शांत कराया था.
आठ लोगों पर नामजद मामला दर्ज
मृतक के पिता रमेश रविदास ने थाने में बेटी की हत्या का मामला कांड संख्या 171/20 दर्ज कराया था. जिसमें तीन महिला सहित आठ लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और छापेमारी के दौरान छह आरोपी राम रहेश दास, चंद्रावती देवी, सुशीला देवी, वकील कुमार, जिमेदार दास और अकेली देवी को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो आरोपी पुलिस को देखकर भाग गए.