पटना:एक तरफ जहां नीतीश सरकार राजधानी को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद में लगी हुई है. वहीं, दूसरी तरफ बारिश में पटना के अधिकांश इलाके जलमग्न हो गए हैं. इसको लेकर आम जनता परेशान है. वहीं, कुछ जगह तो घुटनों तक पानी भरा हुआ है.
पटना के कदमकुंआ, अगमकुंआ, एसकेपुरी, पाटलिपुत्रा कॉलोनी, लोहानीपुर, सब्जीबाग और सलीमपुर अहारा में बरसात का पानी जमा हुआ है. चलिए तस्वीरें देखिए.
- स्कूल जाते बच्चों को परेशानी
- फोर व्हीलर के तो क्या कहने
- तैयारी है जरूरी
- ऐ भाई जरा संभल कर
क्या कहते हैं लोग...
सदन में चल रहे मॉनसून सत्र के दौरान जलजमाव को लेकर हुई चर्चा पर नीतीश सरकार के मंत्रियों ने कहा कि बारिश होने के दो घंटे बाद ही पानी की निकासी कर ली जाती है. इस बाबत जब आम जन से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, लगता है सीएम साहब के दो घंटे पूरे नहीं हुए.
खुले पड़े हैं मेनहोल
हालात ये है कि सड़कों और जमा पानी निकालने के लिए नगर निगम ने सड़क पर बने मैनहोल के ढक्कन खोल दिये हैं. उस खुले हुए मेनहोल में कई लोग गिर रहे हैं. पटना के लोगों ने कहा कि यहां नाले खुले पड़े हुए. जलभराव की वजह से ये नहीं दिखाई देते. इसकी वजह से कोई भी नाले में गिर सकता है.