पटना: एक ओर देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना संक्रमण के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं बिहार में भी कोरोना का दूसरा वेव थमने के बजाए हर रोज नई स्पीड पकड़ रहा है. बिहार की राजधानी पटना इस नए कोरोना वेव का केन्द्र बन गई है. हाल के त्योहारों में सरकारी स्तर पर हुई लापरवाही के कारण राज्य के अंदर कोरोना संक्रमण को लेकर स्थिति भयावह स्थिति में जाती हुई दिख रही है. ऐसे में अब साफ लग रहा है कि आनेवाले कुछ दिनों में बिहार के लोगों के लिए कोरोना एक बार फिर से बड़ी मुसीबत बनकर खड़ी दिखाई देगी. ऐसे में विपक्ष ने सरकार को इस मामले पर घेरा है. राजद नेता ने इसके लिए प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार बताया है.
इसे भी पढ़ें:कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग
त्योहार के दौरान प्रशासन ने लापरवाही बरती
बिहार में कारोना के बढ़े मामलों को लेकर राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा- 'बिहार के लोग भगवान भरोसेहैं. बिहारवासी अपनी इम्यूनिटी के बदौलत कोरोनावायरस से लड़ रहे हैं. सरकार के पास कोई इंतजाम नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार अगर सभी पार्टी दफ्तर में शिविर लगाकर वैक्सीन दे तो उसके लिए हम लोग तैयार हैं.'
वहीं हम पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय यादव ने कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर सरकार से टीकाकरण की गती बढ़ाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि राज्य के अंदर एक बार फिर से स्थिति भयावह होने जा रही है. सरकार को मुकम्मल तैयारी करनी होगी और वैक्सीनेशन की गति को और बढ़ाना होगा.
ये भी पढ़ें-बिहार में वैक्सीनेशन की यही रही रफ्तार तो लोगों को वैक्सीन देने में लग जाएंगे 7 साल
समाजसेवी डॉ संजय कुमार ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा- 'सरकारी स्तर पर थोड़ी लापरवाही हुई है. त्यौहार के दौरान अगर बाहर से आने या जाने वाले लोगों की निगरानी की गई होती और जांच कराए गए होते तो आज स्थिति इतनी विस्फोटक नहीं होती.'
जल्द काबू में होंगे हालात
हालांकि विपक्ष के आरोपों को लेकर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा - 'बिहार में इस बार के कोरोना वेव में अभी स्थिति पिछले साल की तरह नहीं है. उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान मरीजों की संख्या में जरूर वृद्धि हुई है लेकिन हमें उम्मीद है कि हालात पर जल्द काबू पा लिया जाएगा.'
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे लोगों को भी सतर्क रहने की जरूरत
कोरोना की दूसरी लहर ने बिहार वासियों को डराना शुरू कर दिया है. होली त्यौहार के दौरान जिस तरीके से लापरवाही का नजारा दिखा उससे संकेत मिलने लगे थे कि आने वाले दिन चुनौतीपूर्ण होने वाले हैं. होली से पहले राज्य में केवल तीन सौ के आसपास सक्रिय मरीज ही बचे हुए थे. सरकार ने भी इन आंकड़ों को देखकर मान लिया था कि संक्रमण अब काबू में आ गया है. लेकिन होली के बाद स्थिति बदल गई.
होली के बाद कोरोना के नए संक्रमण के मामले एक के बद एक तेजी से सामने आ रहे हैं. बिहार में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 3560 तक पहुंच गई है. वहीं पिछले 4 दिनों में आंकड़ा बहुत तेजी से बढ़ा है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो 864 नए मामले सामने आए हैं. वहीं राजधानी पटना की बात करें तो कोरोना वायरस से एक्टिव संक्रमितों की संख्या यहां 1549 है. कुल मिलाकर कहें तो पिछले 4 दिनों में संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ा है.