सीतामढ़ी: बिहार में कोरोना वायरस के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं, अनलॉक-1 में जारी नियम कानून को ताक पर रख कर धड़ल्ले से वाहनों का परिचालन हो रहा है. इससे निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़ाई बरतनी शुरू कर दी है. अनलॉक में भी जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले को देखते हुए पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज कर दी है. मंगलवार को जिला मुख्यालय में पुलिस ने बिना मास्क पहने वाहन चालकों को जमकर फटकार लगाई.
पुलिस ने कोरोना वायरस को लेकर चलाया चेकिंग अभियान, बिना मास्क पहने वाहन चालकों को दी चेतावनी - sitamarhi police
डुमरा पुलिस ने चेकिंग अभियान चला कर वाहन चालकों को कोरोना वायरस को लेकर जागरुक किया. वहीं, बिना मास्क पहने चालकों को नियमों का पालन करने की सलाह दी. मास्क नहीं पहनने पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी. वहीं, दुकानदारों से सामान बेचने के दौरान ग्राहकों से 2 गज की दूरी बनाने की अपील की गई.
शंकर चौक के समीप डुमरा थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान थानाध्यक्ष ने वाहन चालकों को मास्क न पहने पर फटकार लगाई और कड़ी चेतावनी दी. थानाध्यक्ष ने वाहन चालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि आगे से बिना मास्क पहने वाहन चलाते पाए जाने पर वाहन जब्त किया जाएगा. वहीं, चालकों पर भी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, सीतामढ़ी स्थित डुमरा थाने की पुलिस ने मुख्यालय के विभिन्न चौक चौराहों पर घूम-घूम कर मास्क पहनने के लिए लोगों को जागरूक किया.
सेनेटाइजर और साबुन का प्रयोग करने की अपील
थाना अध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने विभिन्न चौक चौराहों पर जाकर लोगों से कोरोना वायरस से बचाव के उपाए बताया. लोगों को बार-बार साबुन से हाथ धोने और सेनेटाइजर उपयोग करने की अपील की. थानाध्यक्ष ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से बचाव का एकमात्र उपाय है कि लोग सजग रहें और 2 गज की दूरी बनाकर हाथों को बार-बार धोए.