बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना मेयर चुनावः सीता साहू दोबारा 60 हजार मतों से जीती, कहा-यह विकास की जीत

बिहार के पटना नगर निगम में मेयर का चुनाव संपन्न हो गया. एक बार फिर से निवर्तमान मेयर सीता साहू को लोगों ने चुना है. सीता साहू मेयर पद पर 60 हजार से ज्यादा वोटों से विजयी दर्ज की है. समर्थकों में जश्न का माहौल है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 30, 2022, 9:21 PM IST

सीता साहू, मेयर पद के विजेता

पटनाःबिहार के पटना में नगर निगम चुनाव (Patna Municipal Corporation Election) संपन्न हो गया. सीता साहू ने एक बार फिर से मेयर पद पर कब्जा जमाने में सफल रही है. पहली बार नगर निगम चुनाव में जनता के मतों से मेयर और डिप्टी मेयर के उम्मीदवार चुने गए हैं. सीता साहू ने 60 हजार से अधिक मतों से जीत हासिल की है. हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा होना बाकी है. जीत प्राप्त करने के बाद मतगणना केंद्र पर महापौर सीता साहू ने कहा कि यह विकास की जीत है. यह पटना वासियों की जीत है. वहीं समर्थकों में गजब का उत्साह है.

यह भी पढ़ेंःक्या गरिमा सिकारिया की जीत के पीछे भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह तो नहीं?

यह जनता के विश्वास की जीत :सीता साहू मेयर पद पर विजयी (Patna Mayor Election) होने के बाद कहा कि यह जनता के विश्वास की जीत है. जनता ने उनके कार्यों पर विश्वास करके उन्हें भारी अंतर से जिताया है. जनता ने जो उन पर प्यार और स्नेह दिया है, वह उस पर खरा उतरने के लिए काम करेंगी. सीता साहू ने कहा कि उन्होंने पिछले कार्यकाल में जितने भी काम किए हैं, उसे और आगे बढ़ाना है. काम को तेजी से करना है. पटना के विकास को बढ़ाना है और पटना को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए काम करना है.

"यह जनता के विश्वास की जीत है. मेरे काम पर लोगों ने विश्वास किया यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है. शहर में साफ सफाई को लेकर और काम करना बांकी है. जो काम अब तक हुआ है उसमें और विकास करना है और पटना को सुंदर बनाना है."- सीता साहू, मेयर पद के विजेता

सुरक्षा के लिए कैमरे लगेंगेःमहापौर सीता साहू ने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत उन्होंने पटना में 2580 सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं. और जिन जगहों पर कैमरे नहीं लगे हैं उन सभी जगहों पर महिलाओं और शहर वासियों की सुरक्षा के लिए कैमरे को लगाना प्राथमिकता है. जो काम अभी अधूरे पड़े हुए हैं, उसे पूरा कराएंगे और पटना को स्वच्छ बनाने के साथ-साथ वेंडर्स के लिए वेंडिंग जोन बनवाने का काम किया जाएगा. जनता ने जो जिम्मेदारी दी है उस पर खड़ा उतरने की पूरी कोशिश करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details