पटना:राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में इन दिनों हत्या, लूट, अपहरण और बैंक लूट जैसी घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. कुछ दिन पहले हाजीपुर में अपराधियों ने बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया था. सुपौल में सोमवार को एटीएम के सिक्योरिटी गार्ड को गोली मारकर 45 लाख रुपए लूट लिए गए. इस मामले में आरोपी अभी पुलिस की पहुंच से दूर हैं. मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. इसकी जानकारी एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने दी.
"सुपौल में कैश लूट की घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. जल्द ही पुलिस लूटकांड का उद्भेदन कर लेगी. कोशिश की जा रही है कि लूटे गए पैसे भी बरामद हो जाएं. वैन में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से अहम जानकारी मिली है. इसके आधार पर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गई है."- जितेंद्र कुमार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय