बिहार

bihar

ETV Bharat / state

SSP ने किया SIT का गठन, दो बड़े मामलों का जल्द होगा खुलासा - एसआईटी

दो अलग-अलग मामलों में अपराधियों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी तो वहीं दूसरी ओर चावल व्यवसायी से हथियार के बल पर 60 लाख रुपए लूट कर ले गए. दोनों मामलों की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है.

एसएसपी गरिमा मल्लिक

By

Published : May 27, 2019, 5:04 PM IST

पटनाः लोकसभा चुनाव खत्म होते ही राजधानी में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. सोमवार को दो अलग-अलग मामलों में अपराधियों ने आतंक मचा दिया. पहले मामले में एक व्यक्ति की हत्या कर दी. वहीं दूसरे मामले में एक चावल व्यवसायी से हथियार के बल पर 60 लाख रु. लूट कर ले गए.

जांच के लिए SIT गठित

दोनों मामलों पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी गरिमा मलिक ने एसआईटी गठित कर दी है. पहले मामले में बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में रवि राय की हत्या कर दी गयी. इस मामले पर एसएसपी ने कहा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. मामले की जांच के लिए एक एसआईटी गठित कर दी गयी है. एसआईटी में पटना सिटी एसपी, डीएसपी स्तर के अधिकारियों को इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने का जिम्मा दिया गया है. एसएसपी ने बताया कि इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले अपराधी जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे.

SIT का गठन

चावल व्यवसायी से लूट

वहीं पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े चावल व्यवसायी से लूट के मामले पर बोलते हुए एसएसपी ने बताया कि सिटी एसपी ईस्ट और डीएसपी स्तर के अधिकारियों को जांच का जिम्मा दिया गया है. जल्द ही लूट को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस दोनों मामलों को सुलझाने का हर संभव प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details