बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनों ने सीएम नीतीश कुमार को बांधी राखी - Brahmakumari Ishwariya Vishwavidyalaya

प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से रक्षाबंधन के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राखी बंधी गई. इस अवसर पर पटना के मुख्य सेवा केन्द्र की संचालिका ने तिलक लगाकर और उन्हें मिठाई खिलाकर उनके सफल जीवन की कामना की.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राखी बांधती प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनें
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राखी बांधती प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनें

By

Published : Aug 12, 2022, 8:38 PM IST

पटना : रक्षाबंधन के अवसर पर शुक्रवार को प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय (Brahmakumari Ishwariya Vishwavidyalaya) के एक शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके सरकारी आवास 'संकल्प' में मुलाकात की. विश्वविद्यालय की बहनों ने 1, अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री की कलाई पर राखी बांधी( tied rakhi to CM Nitish Kumar) तिलक लगाया एवं मिठाई खिलाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के यशस्वी, सुखद, स्वस्थ एवं सफल जीवन की कामना की.

ईश्वरीय विश्वविद्यालय की गतिविधियों की दी जानकारी : शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री को ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की गतिविधियों की जानकारी भी दी. शिष्टमंडल में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की मुख्य सेवा केन्द्र, पटना की संचालिका बी. के. संगीता बहन, बी.के. अनीता बहन, बी.के. कोमल बहन, बी.के. वेद प्रकाश भाई और बी. के. सत्येन्द्र भाई शामिल थे.

ये भी पढ़ें - पटना: रक्षाबंधन के मौके पर CM नीतीश ने राजधानी वाटिका में पेड़ों को बांधी राखी

सीएम नीतीश कुमार मे बांधी पेड़ों को राखी :एक तरफ मुख्यमंत्री को राखी बांधी गई और दूसरी ओर सीएम नीतीश कुमार और सुशील मोदी ने रक्षाबंधन के अवसर पर पेड़ों को राखी बांधी. इस अवसर पर वन विभाग के प्रधान सचिव ने कहा कि पिछले कई वर्षों से हमलोग वृक्ष रक्षा दिवस मना रहे हैं. राजधानी के वाटिका एडवेंचर पार्क में रक्षाबंधन के अवसर पर नीतीश कुमार ने पेड़ लगाया. इसके साथ ही सुशील मोदी के साथ वो पेड़ों को राखी भी बांधे. वहां उन्होंने वृक्ष लगाने के लिए लोगों से अपील की. हाल में सीएम नीतीश कुमार पर्यावरण को लेकर लगातार कई योजनाओं की शुरुआत किए हैं.

ये भी पढ़ें - CM नीतीश ने पीपल के पेड़ को बांधी राखी, कहा- नई पीढ़ी के लिए पर्यावरण की सुरक्षा जरूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details