बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: सिंगल विंडो ऑपरेटर मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर करेंगे हड़ताल, 14मार्च से काम ठप करने की दी चेतावनी - ईटीवी भारत न्यूज

सिंगल विंडो ऑपरेटर मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल (Single window operator union will go on strike) करेंगे. इसको लेकर संघ ने पटना में एक बैठक भी की. पढ़ें पूरी खबर..

सिंगल विंडो ऑपरेटर संध करेगा हड़ताल
सिंगल विंडो ऑपरेटर संध करेगा हड़ताल

By

Published : Feb 26, 2023, 11:08 PM IST

सिंगल विंडो ऑपरेटर संघ की मानदेय बढ़ाने की मांग

पटना:बिहार के जिला निबंधन एवम परामर्श केंद्रों पर काम करने वाले सिंगल विंडो ऑपरेटर (Single window operator) अपने मानदेय को बढ़ाने की मांग को लेकर 14 मार्च से हड़ताल पर जाएंगे. सिंगल विंडो ऑपरेटर संघ ने आज पटना के बीएआई सभागार में एक बैठक किया जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों में निबंधन एवं परामर्श केंद्र कंप्यूटर ऑपरेटर मौजूद थे. आपको बता दें बिहार में इनकी संख्या 800 से ज्यादा है.

ये भी पढे़ं-Patna Holi Mela: कम कीमत में कपड़े और ज्वेलरी खरीदना है तो पटना ज्ञान भवन आएं, मिलेगा शानदार डिस्काउंट

सिंगल विंडो ऑपरेटर संध करेगी हड़ताल :विभिन्न जिलों में सरकार के सात निश्चय योजना के तहत जो कार्य किए जा रहे हैं उसके लिए ये काम कर रहे है. बैठक में भाग लेने आए संघ के अध्यक्ष आकाश सिंह ने कहा कि- "हम लोगों को बहुत कम मानदेय दिया जा रहा है. इसको लेकर कई बार अधिकारियों से बात हुई है. सरकार से मांग भी किए हैं, धरना प्रदर्शन भी किए हैं लेकिन अभी तक हमारे मानदेय को नहीं बढ़ाया गया है. हम लोग चाहते हैं कि उच्च स्तरीय समिति बनाकर हमारी मांग को सुना जाए और इसका निदान किया जाए"

मांग नहीं माने जाने पर हड़ताल :सिंगल विंडो ऑपरेटर संघ अध्यक्ष आकाश सिंह ने बताया कि सरकार अगर हमारी मांग को नहीं मानेगी तो 14 मार्च से सारे कार्य हम लोग ठप कर देंगे. उन्होंने कहा कि सरकार के साथ स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना है जिसका काम हम लोग लगातार करते रहे हैं. इसके बावजूद सरकार हम लोगों की मांग नहीं मान रही है जो कि पूरी तरह से गलत है. बैठक में भाग लेने सिवान से आई स्मिता कुमारी बताती हैं कि हम लोगों का मानदेय काफी कम है और आज तक मानदेय नहीं बढ़ाया गया.

काम ठप करने की संघ ने दी चेतावनी :सिवान से आई स्मिता कुमारी बताती हैं की अभी भी मात्र 23,000 रुपए ही सरकार देती है. स्थाई नौकरी भी हम लोगों की नहीं है. सरकार को चाहिए की हमारी मानदेय बढ़ाए. इसीको लेकर हम लोग आज बैठक कर रहे हैं. वही मुजफ्फरपुर से आई रेशमा का कहना है कि काफी दिक्कत हो रहा है, बहुत कम पैसा हमें सरकार दे रही है जबकि काम हम लोग लगातार कर रहे हैं. सरकार के सात निश्चय योजना को आगे बढ़ा रहे हैं फिर भी सरकार हमारी मांग नहीं मान रही है. मांग नहीं मानी जाएगी तो हम लोग हड़ताल पर चल जाएंगे.

हड़ताल पर जाने की संघ ने दी चेतावनी :मिली जानकारी के अनुसारसिंगल विंडो कंप्यूटर ऑपरेटर नियमितीकरण और मानदेय को बढ़ाने को लेकर अब सरकार से दो-दो हाथ करने के मूड में है. आज यानी 26 फरवरी को उन्होंने बैठक की जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों से कंप्यूटर ऑपरेटर पहुंचे थे. इस बैठक में यह निर्णय लिया गया की सरकार अगर 13 मार्च तक उनके मानदेय नहीं बढ़ाई और उनकी मांगों को नहीं मानती है तो 14 मार्च से पूरे बिहार में निबंधन एवं परामर्श केंद्र पर कार्य को ठप कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details