पटना:बिहार कैबिनेटमें 12 एजेंडा पर मुहर (12 Agenda Passed in Nitish Cabinet Meeting) लगी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में आयोजित राज्य कैबिनेट की बैठक में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर जुर्माना लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी (Single use plastic ban passed in cabinet meeting) दी गई है. घरेलू उपयोगकर्ता को 100 रुपये तो इसकी बिक्री पर 1500 का जुर्माना लगेगा. दूसरी बार और तीसरी बार पकड़े जाने पर क्रम से जुर्माना राशि बढ़ती जाएगी. शहरी क्षेत्रों में यह नियम लागू होगा.
ये भी पढ़ें-कृपया ध्यान दीजिए, थर्मोकोल प्लेट और प्लास्टिक ग्लास होने वाले हैं बंद, विकल्पों पर गौर जरूरी
दरअसल, थर्मोकोल और सिंगल यूज प्लास्टिक से बने उत्पाद पर्यावरण के लिए अत्यंत नुकसानदेह हैं. मनुष्य के जीवन पर भी ये बुरा प्रभाव डाल रहे हैं. इस बारे में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक घोष कहते हैं कि थर्मोकोल और सिंगल यूज प्लास्टिक के लंबे समय तक इस्तेमाल से कैंसर हो सकता है. इसके अलावा यह प्रकृति के अन्य चीजों पर भी बड़ा बुरा प्रभाव डालते हैं. इसलिए इनके इस्तेमाल को जल्द से जल्द बंद करना बहुत जरूरी है.