पटना:पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई की मांग (Demand for Release of Anand Mohan) को लेकर प्रस्तावित सिंह गर्जना रैली (Singh Garjana Rally) की तिथि बढ़ा दी गई है. उनके बेटे और शिवहर से आरजेडी विधायक चेतन आनंद (RJD MLA Chetan Anand) ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए हमने तय किया है कि 29 जनवरी की प्रस्तावित रैली अब 23 अप्रैल को आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें: आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद ने कहा- नीतीश कुमार हैं दगाबाज, पीठ पर घोंपते हैं खंजर
आरजेडी विधायक चेतन आनंद ने इस बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई बार वादा किया था कि आनंद मोहन की रिहाई हो जाएगी, बावजूद इसके उन्होंने इस दिशा में कोई पहल नहीं की. सीएम की वादाखिलाफी से लोगों में काफी आक्रोश है.
चेतन आनंद ने कहा कि हम लोग पटना में आनंद मोहन की रिहाई की मांग को लेकर सिंह गर्जना रैली का आयोजन करेंगे. यह रैली अब 23 अप्रैल को होगी. उस दिन वीर कुंवर सिंह जयंती भी है. पटना में बड़ी संख्या में समर्थकों का जुटान होगा और आगे की रणनीति बनाई जाएगी.