बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इलाहाबाद विवि के छात्रों को नेहा राठौड़ का जवाब, बोलीं- गजबे भौकाल कइले हो, गर्दा कमाल कइले हो - singer Neha second controversial song released

बिहार की लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों के ऊपर विवादित गीत का दूसरा पार्ट गाना रिलीज कर दिया है. नेहा सिंह का विवादित गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

नेहा राठौड़
नेहा राठौड़

By

Published : Dec 21, 2020, 3:57 PM IST

Updated : Dec 21, 2020, 4:11 PM IST

कैमूर/प्रयागराजःबिहार की लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों के ऊपर दूसरा विवादित गीत गाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. नेहा सिंह राठौड़ ने पिछले महीने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों के ऊपर एक विवादित गीत गाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था. इसके बाद छात्रों में काफी आक्रोश देखा गया था. छात्रों ने भी तरह-तरह के अपनी बातों को सोशल मीडिया पर वायरल करके नेहा सिंह को जवाब दिया था. छात्रों को जवाब देते हुए नेहा सिंह ने छात्रों के ऊपर पार्ट-2 गीत गाकर रिलीज कर दिया है. यह गीत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विद्यार्थियों ने सोशल मीडिया पर दिया था जवाब
लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ ने पार्ट वन में विवादित गीत से इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र-छात्राओं में आक्रोश था और उन्होंने प्रशासन को ज्ञापन के जरिए अवगत कराया था. यहां तक कि कर्नलगंज थाने में नेहा सिंह के खिलाफ शिकायत भी दी गई थी. यूनिवर्सिटी के छात्रों ने सोशल मीडिया पर नेहा सिंह को भी तरह-तरह की बातें बोली गई थी. बावजूद नेहा सिंह ने यूनिवर्सिटी के छात्रों के ऊपर पार्ट 2 गाना रिलीज किया.

नेहार सिंह राठौड़, लोक गायिका

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
नेहा सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल किया था. वीडियो में नेहा सिंह कह रही है कि हम छात्रों से डरे नहीं है और ना हम माफी मांगेंगे, हम पार्ट 2 दूसरा वीडियो बनाएंगे वह बना दिया. अब देखना यह है यह गाना छात्रों में कितना विवाद पैदा करता है. बिहार की लोक गायिका ने यूनिवर्सिटी के छात्रों के ऊपर विवादित गाने का पार्ट 2 रिलीज़ होती ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

नेहा के गीत से विश्वविद्यालय की धूमिल हुई छवि
गीत में नेहा ने यूनिवर्सिटी के छात्रों का जमकर मज़ाक उड़ाते हुए बताया कि फ़र्ज़ी भोकाल के चक्कर मे यूनिवर्सिटी के छात्र विधायको के चमचे बने हैं. हास्टल पर जब पुलिस की रेड पड़ती है तो गोविंदपुर और अल्लापुर में कमरा ढूंढ कर रहते हैं. और गेहूं बेच के बैनर बनाकर बालसन चौराहे पर भौकाल टाईट करते हैं. इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स व प्रयागराज के नागरिकों ने नेहा के इस गीत पर एतराज जताया है और इसे एक साजिश करार दिया है. युनिवर्सिटी के छात्रों का कहना है कि देश ही नहीं दुनिया के इस नामी संस्थान ने राजनीतिज्ञ से लेकर हर विधा में तमाम प्रतिभाएं दी हैं. कभी इस युनिवर्सिटी को आईएएस फैक्ट्री तक कहा जाता था. ऐसे में नेहा के इस गाने से युनिवर्सिटी की छवि धूमिल हुई है.

Last Updated : Dec 21, 2020, 4:11 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details