पटनाः बिहार और यूपी की लोक गायिका नेहा सिंह राठौरने भी सीएम नीतीश कुमार के बयान को लेकर अपनी राय पेश की है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार ने भले ही माफी मांग ली हो लेकिन उनके समर्थक आज भी उनकी बातों को सही ठहराने में लगे हैं, जो सही नहीं है. फैक्चुअल सत्य की आड़ में अमर्यादित भाषा को सही ठहराना जायज नहीं है.
ये भी पढ़ेंःNitish Kumar : विधानसभा में ये क्या बोल गए नीतीश कुमार, जनसंख्या नियंत्रण पर CM का गजब का ज्ञान
नेहा सिंह राठौर की सीएम को सलाहःनेहा सिंह राठौर ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो कह रही हैं कि नीतीश कुमार ने सदन में जो भी बोला वो कहीं से भी सही नहीं है. जो भाषा विधानसभा में बोली गई है, उसे एक सभ्य सामाज कभी स्वीकार नहीं कर सकता. आप फैक्चुअली सही हैं, इसका मतलब ये नहीं है कि आप को वीटो पावर मिल गया है. आपको भाषा की मर्यादा भी बनाए रखनी चाहिए. नीतीश कुमार के समर्थकों के समझना होगा कि गलत को गलत कहना ही सही है.
"नीतीश कुमार ने अपने फुहड़ बयान के लिए माफी मांग ली है, लेकिन उनके समर्थक अभी भी डटे हुए हैं. उनका कहना है नीतीश जी एक्चुअली सही हैं. फैक्चुअली सही होने की कीमत पर हम सड़क छाप भाषा को तो स्वीकार नहीं कर सकते ना और अगर ऐसा होता है तो हमें बहुत सारी अन्य बेवकूफियां को भी स्वीकार करना होगा"-नेहा सिंह राठौर, लोक गायिका
नीतीश के इस बयान पर मचा बवाल: दरअसल बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में सीएम नीतीश कुमार जातीय सर्वे रिपोर्ट पर बोल रहे थे. इसी बीच जंसंख्या नियंत्रण पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अगर लड़कियां पढ़ी लिखी होंगी तभी इस पर कंट्रोल हो पाएगा. लेकिन सीएम खुद अपनी जुबान पर कंट्रोल नहीं कर सके और बोलते-बोलते उन्होंने सेक्स ऐजुक्शन को लेकर ऐसी बात कह दी, जो एक जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति से आशा नहीं की जा सकती थी.