बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वंनु डिग्रेट का सॉन्ग 'दिल के भीतरिया' मचा रहा धमाल, सिंगर नेहा राज के गाने पर जमकर लगाए ठुमके - सुपरसिंगर नेहा राज

सिंगर नेहा राज का एक और गाना दिल के भीतरिया रिलीज( Song Dil Ke Bhitariya) आज ही रिलीज हुआ है. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस साल नेहा के कई गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए. नेहा राज इस समय अपने नाम के मुताबिक ही भोजपुरी इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं.

वंनु डिग्रेट व अन्य
वंनु डिग्रेट व अन्य

By

Published : Dec 28, 2022, 11:29 AM IST

पटनाःभोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सुपरसिंगर नेहा राज (super singer neha raj) का नया गाना दिल के भीतरिया बुधवार को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज (new song Dil Ke Bhitariya released) हुआ, जो रिलीज के साथ ही वायरल हो गया. भोजपुरी जगत में सुपर सिंगर से मशहूर नेहा राज ने 2022 में भोजपुरी सिनेमा जगत को एक से बढ़कर एक गाने दिए है. आलम ये है कि उनका कोई भी गाना आते ही यूट्यूब छा जाता है. दर्शक उनकी आवाज के इस कदर दीवाने हैं कि उनके गानों का वेट करते हैं.

ये भी पढ़ेंःसखिया रे मजनुआ हिरउआ लागेला... नेहा के गाने पर पूनम के ठुमके मचा रहे धमाल

वंनु डिग्रेट पर फिल्माया गया गानाः नेहा राज इस समय अपने नाम की तरह ही इंडस्ट्री पर राज कर रही है और उनकी डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. नेहा राज का नया गाना 'दिल के भीतरिया' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है, जिसमें भोजपुरी इंडस्ट्री की चार्मी गर्ल वंनु डिग्रेट नजर आ रही है. गाने में वंनु की हर एक अदा दर्शकों के दिलों की धड़कन बढ़ा रही है. इसके ऊपर उनके एक्सप्रेशन कमाल के लग रहे हैं जो प्रशंसकों के दिल लूट रहे हैं.

चार्मी गर्ल वंनु डिग्रेट
गाने में नेहा भी आईं है नजरः गाने में वंनु कहती हैं कि 'बोली से चुए उनका मध के रस...दिल पे चलेला उनही के बस...बसेले हमरा रोम रोम में दिलवा के भीतरिया... झारेले टेढ़ बबरिया… लाखो में बाड़े हमरो सांवरिया... गाने के बीच बीच में नेहा राज भी अपनी उपस्थिति दर्ज करती हुई नजर आ रही हैं. वे अपनी आवाज के दम पर अब इंडस्ट्री की एक नंबर सिंगरों की लिस्ट में शामिल हो गई है. वही वंनु की इंडस्ट्री में चर्चा होनी शुरू हो गई है और इनके बारे में कहा जाता है कि ये वन टेक आर्टिस्ट हैं.

गाने के गीतकार अर्जुन शर्मा हैंःवर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत 'दिल के भीतरिया' की सिंगर नेहा राज हैं, वही इसके गीतकार अर्जुन शर्मा हैं. इसका संगीत अभिषेक गुप्ता ने दिया है और इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इसके निर्देशक भोजपुरिया है और इसकी कोरियोग्राफरी दीपक शर्मा ने की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details