बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhojpuri Holi song 2023: 'ए सइयां तुर देब तोहर पिचकारी' नेहा राज के इस नए गाने ने मचाया धमाल - ए सइयां तुर देब तोहर पिचकारी

भोजपुरी इंडस्ट्री अपने तड़कते- भड़कते गाने और फिल्मों के लिए जानी जाती है और जब महीना फाल्गुन का हो तो भोजपुरी जगत में रोजाना होली के नए गाने रिलीज हो रहे हैं. इसी कड़ी में भोजपुरी की सुपर सिंगर नेहा राज और गायक नवरत्न पांडेय का होली भोजपुरी गाना 'तुर देब पिचकारी' रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.

Bhojpuri Holi song 2023
Bhojpuri Holi song 2023

By

Published : Feb 24, 2023, 2:59 PM IST

पटनाःवर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से एक और होली सॉन्ग'तुर देब पिचकारी' जारी किया गया है. इस गाने में नवरत्न पांडेय का साथ अभिनेत्री कोमल सिंह ने दिया है. गाने में दोनों के बीच केमेस्ट्री बेहद ही खास लग रही है. गाने को बड़े ही मस्ती माजक भरे अंदाज में शूट किया गया है, जिसमें होली के रंगों के साथ-साथ पति पत्नी की प्यार भरी तू-तू मैं-मैं सुनने को मिल रही है.

ये भी पढ़ेंःBhojpuri Holi Song 2023: नेहा राज के होली सॉन्ग 'रंग खेले अईह' पर माही ने लूटी महफिल, अदाएं देख बेहाल हुए फैंस

कमाल की है नवरत्न और कोमल की केमिस्ट्रीः इस गाने में नवरत्न कहते हैं कि "सब केहू डाले अपना मेहर के रंग हो... हमरा के माना करके करेलू तंग हो..., इस पर कोमल जवाब देती हुई कहती हैं कि, नाशा में चूर होके आइ ल घरे... मन करे दिहीं गारी... ए सइयां तुर देब पिचकारी तोहर पिचकारी...ए सइयां तुर देब तोहर पिचकारी.. फागुन में न रंगे देब सारी...गाने में हरे रंग की साड़ी में कोमल सिंह बहुत ही कमाल की लग रही हैं, वहीं नवरत्न पारंपरिक कुर्ता पजामा पहने हुए है. गाने में नेहा राज की आवाज का जादू दिख रहा है तो वहीं नवरत्न और कोमल की केमिस्ट्री कमाल लग रही है.

नेहा राज का नया होली सांग तुर देब पिचकारी

अर्जुन शर्मा हैं गाने के गीतकार ः यह होली गीत आज ही रिलीज हुआ है, जिसे 17,354 व्यूज मिल चुके हैं. दर्शकों को ये गाना खूब पसंद आ रहा है. 'तुर देब पिचकारी’ सॉन्ग के गीतकार अर्जुन शर्मा हैं. संगीत आर्य शर्मा का है जबकि निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशक रवि पंडित हैं. गाने के कोरियोग्राफर विशाल गुप्ता हैं. संपादक दीपक पंडित हैं. डी आई रंगकर्मी रोहित सिंह हैं. इससे पहले नेहा राज का गाना 'रंग खेले अईह' भी रिलीज हुआ था, जिसे काफी पसंद किया गया था. इस गाने में माही श्रीवास्तव ने गजब का परफॉर्मेंस दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details