बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhojpuri New Song: भोजपुरी सुपर सिंगर नेहा राज का नया गाना 'हरेक माल 20 रुपया' रिलीज, - सोनू रणधीर

भोजपुरी सिंगर नेहा राज ने 'हरेक माल 20 के' में कमाल का गाना गाया है. लोग इस सॉन्ग को खूब पसंद कर रहे हैं. गाने का पिक्चराइजेशन ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम को ध्यान में रखते

Harek Mal 20 Ke
Harek Mal 20 Ke

By

Published : Mar 17, 2023, 7:05 AM IST

पटना: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में आएदिन नई-नई म्यूजिक कंपनियां आती रहती हैं. इन म्यूजिक कंपनियों से नए नए गाने भी आते हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को पटना में एक नई कंपनी अनमोल अर्पण एंटरटेनमेंट ने अपने नए गाने 'हरेक माल 20 के' से भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी एंट्री की. इस भोजपुरी गाने 'हरेक माल 20 के' को आवाज दिया है. भोजपुरी की सुपर सिंगर नेहा राज ने और मेल सिंगर के तौर पर नेहा का सहयोग सोनू रणधीर ने किया है. 'हरेक माल 20 के' एक इंटरटेनमेंट सॉन्ग है जिसे ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. इस गाने में परफॉर्म की हैं ऐश्वर्या झा जिनके डांस और कातिलाना एक्सप्रेशन दर्शकों को दीवाना बना रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Bhojpuri News: एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने ब्लू लहंगे में दिया कातिलाना पोज, यहां देखिए उनका दबंग अंदाज



नया एलबम लॉन्च होते ही मचा रहा धमाल: पूरे गाने की शूटिंग पटना के गोला रोड स्थित राजलक्ष्मी फार्म हाउस में की गई है. शूटिंग के सेट पर ही गुरुवार को गाने को रिलीज किया गया. इस मौके पर अभिनेत्री ऐश्वर्या झा ने बताया कि वह एल्बम सॉन्ग में कई वर्षों से अभिनय कर रही हैं और इस गाने में अभिनय करने का अनुभव शानदार रहा है, क्योंकि यह गाना इंटरटेनमेंट सॉन्ग है. भोजपुरी एल्बम इंडस्ट्री में 90% नहीं 100% द्विअर्थी बोल चलते हैं. ऐसे में स्टेज प्रोग्राम के तौर पर इस गाने को कन्वर्ट करके वीडियो एल्बम तैयार किया गया है.


'गाने में भोजपुरी माटी की सुगंध': वहीं इस गाने के प्रोड्यूसर श्याम रतन सिंह ने कहा कि वह पहले दूसरों के म्यूजिक इंडस्ट्री में काम कर चुके हैं और अब अपना म्यूजिक कंपनी बनाकर मार्केट में उतरे हैं. इस गाने में वह खुद अभिनय कर रहे हैं और उनका उद्देश्य है कि दूसरों से कुछ अलग कंटेंट दिया जाए. वह गानों के जरिए अश्लीलता नहीं बल्कि भोजपुरी और भोजपुरी माटी की सुगंध को परोसना चाहते हैं, लेकिन इस माटी में जो इंटरटेनमेंट का उत्साह है उसी को लेकर यह गाना तैयार किया गया है.


डांस मूव्स और डीजे वेस्टर्न स्टाइल में तैयार: गाने को कंपोज करने वाले टार्जन ने बताया कि इस गाने को वेस्टर्न थीम पर डीजे और डांस मूव वाले बीट पर तैयार किया गया है. यह गाना गांव घर के परिवेश और भोजपुरिया चटक-मटक को प्रस्तुत कर रही है. गाने में किसी प्रकार की जाति, धर्म विशेष पर कोई बातें नहीं कहीं गई है. ना ही इसमें अश्लीलता है. यह एक इंटरटेनमेंट सॉन्ग है जिसे लोग हर जगह सुन सकते हैं. बता दें कि इस गाने का कंपोजीशन रणवीर सिंह ने किया है और संगीत पंकज कौशिक ने दिया है. गाने के बोल रणवीर सिंह और डीके झारखंडी ने लिखे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details