रायपुर/पटना:प्रतिबंधित आतंकी संगठन स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया(सिमी) के एक फरार आतंकी को छत्तीसगढ़ एटीएस ने हैदराबाद एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. आतंकी का नाम अजहरूद्दीन उर्फ केमिकल अली बताया जा रहा है. वह रायपुर का रहने वाला है. पिछले छह सालों से पुलिस को इसकी तलाश थी. यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ पुलिस और एटीएस ने की.
दरअसल, 7 जुलाई 2013 में पटना और बोध गया में हुए बम धमाकों की जिम्मेदारी इसी संगठन ने ली थी. जिसके बाद आतंकी रायपुर में आकर छिप गए थे. बाद में अजहरूद्दीन वहां से भागकर सऊदी अरब चला गया था. शुक्रवार को जब वह हैदराबाद लौटा तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
एसएसपी आरिफ शेख ने दी जानकारी क्या था मामला?
बोधगया और पटना में हुए सीरियल ब्लास्ट के कुछ समय बाद ही रायपुर में आतंकियों के पकड़े जाने की खबर थी. घटना के मास्टर माइंड की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी थी. साथ ही अन्य 16 लोग भी पकड़े जा चुके थे. लेकिन, इनका सहयोगी अजहरूद्दीन फरार चल रहा था.
अबतक 17 लोग गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में अब तक 17 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी आरिफ शेख और सीएसपी त्रिलोक बंसल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. उन्होंने यह भी कहा कि 2013 में ही सिमी का प्रचार-प्रसार करने वाले सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. जिसमें इसका नाम शामिल था.
एसएसपी आरिफ शेख ने दी जानकारी
- पकड़ा गया आतंकी अजहरुद्दीन उर्फ अजहर रायपुर का रहने वाला है.
- आतंकी बोधगया और पटना बम धमाके के आरोपियों को रायपुर में छिपने के दौरान लाने ले जाने का काम करता था.
- आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 1 पासपोर्ट, 2 ड्राइविंग लाइसेंस, 1 वेडिंग पास, 1 वोटर आई डी बरामद की है.
- गिरफ्तार आतंकी 6 साल से सऊदी अरब में रहकर टैक्सी ड्राइवर का काम करता था.
- एसएसपी ने बताया कि आतंकी के सोशल मीडिया और कॉल डिटेल के साथ ही बैंक एकाउंट की भी जांच की जाएगी.