पटना:राजधानी पटना में इन दिनों चोरों का आतंक (Thieves Terror in Patna) बढ़ चुका है. ताजा मामला पटनासिटी के चौक थाना इलाके (Chowk Police Station) के राजा राम लेन का है. यहां के श्याम मंदिर से चोरों ने मंदिर के ऊपरी भाग में लगे 11 किलो के गुम्बद की चोरी की है. चोरी की घटना को लेकर स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश है.
ये भी पढ़ें-शीतकालीन सत्र को लेकर बिहार विधानमंडल तैयार.. इस बार छाए रहेंगे ये मुद्दे.. धारा 144 लागू
चोरी की घटना से श्याम भक्तों और स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. मंदिर के ट्रस्टी दिलीप कुमार अग्रवाल ने चौक थाना में चोरी का मामला दर्ज करा दिया है. मामले को लेकर दिलीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि आज सुबह जब प्रतिदिन की तरह श्याम मंदिर में मत्था टेकने पहुंचे और छत पर ऊपर की ओर ध्वज देखा तो चांदी का ध्वज गायब पाया.