पटना:राजधानी पटना में हर साल दशहरा की काफी धूम रहती थी, लेकिन इस बार कोरोना के कारण विजयादशमी के दिन यहां की सड़कों पर सन्नाटा नजर आया. कोरोना के कारण इस बार दशहरा में सार्वजनिक स्थानों पर मूर्ति स्थापित करने और पूजा पंडाल बनाने की अनुमति नहीं मिली. वहीं किसी प्रकार के कोई मेले लगाने की पाबंदी भी रही. इस कारण शहर में लोगों के बीच दशहरा पूजा का उत्साह नजर नहीं आया.
मेले का रहता था माहौल
दरअसल, राजधानी पटना के डाक बंगला चौराहा के पास बने पूजा पंडाल को देखने हर साल काफी दूरदराज से लोग आते थे और यहां की मूर्ति की बारीक कारीगरी को निहारते थे. वहीं इस साल कोरोना के कारण यहां कोई बड़ा पूजा पंडाल नहीं बना है. मूर्ति की जगह पोस्टर लगाया गया है और कलश स्थापना की गई है. इस कारण इस बार विजयादशमी के दिन सड़कों पर काफी सन्नाटा नजर आया. अमूमन विजयादशमी के समय में पटना की सड़कों पर मेले का माहौल रहता था.