पटना:पटना जिले के मोकामा विधानसभा क्षेत्र से बाहुबली विधायक अनंत सिंह (Bahubali MLA Anant Singh) के पैतृक गांव नदमा स्थित उनके पुस्तैनी घर पर 16 अगस्त 2019 को हुए छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक एके-47 राइफल, हैंड ग्रेनेड और कारतूस आदि बरामद किये थे. करीब 11 घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन में अनंत सिंह के पैतृक आवास से AK-47 के साथ ही हैंड ग्रेनेड, 26 राउंड गोली और एक मैगजीन बरामद किया गया था. जिसके बाद उनके खिलाफ वारंट जारी हुआ और उन्होंने दिल्ली के साकेत कोर्ट में सरेंडर किया था.
ये भी पढ़ें-'कोर्ट का सम्मान लेकिन फैसले के खिलाफ जाएंगे हाईकोर्ट', अनंत सिंह की सजा पर बोला RJD
विधायक के आवास पर पसरा सन्नाटा: इस मामले में करीब 3 सालों तक ट्रायल चलने के बाद एमपी-एमएलए कोर्ट ने अनंत सिंह को दोषी ठहराया और दस साल की सजा सुनाई. इसके साथ ही कोर्ट ने मोकामा विधायक के नौकर रहे सुनील राम को भी 10 साल की सजा सुनाई है. मोकामा विधायक अनंत सिंह के सजा के ऐलान के बाद ही उनके सरकारी आवास पर सन्नाटा पसर गया है. दूसरी ओर उनके आवास पर मौजूद समर्थक कह रहे हैं कि अगर विधायक अनंत सिंह की विधायकी चली गई तो वे जिसके सिर पर अपना हाथ रख देंगे, मोकामा क्षेत्र की जनता उसे मोकामा का विधायक स्वीकार कर लेगी.