पटना:बिहार में होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. पटना वासियों पर अभी होली की खुमारी बरकरार है. पटना की सड़कें सूनी है और दुकानें बंद है. त्योहार के बाद लोग अपने घरों में आराम फरमाते दिख रहे हैं.
पटना: होली की खुमारी में डूबे पटनाइट्स, सड़कों पर पसरा सन्नाटा - latest news
राजधानी पटना की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. होली की खुमारी में पटना वासी अपने घर में आराम फरामा रहे हैं.
![पटना: होली की खुमारी में डूबे पटनाइट्स, सड़कों पर पसरा सन्नाटा पटना की खबर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6371746-845-6371746-1583928722898.jpg)
बिहार में त्योहार के मौके पर लोगों का उत्साह सर चढ़कर बोलता है. लेकिन इस बार होली के त्योहार पर कोरोना वायरस का खौफ लोगों में दिखाई दिया. राजधानी पटना वासियों पर अभी होली के खुमारी चढ़ी है. शहर में धारा 144 जैसे हालात दिखाई दे रहे हैं.
व्यवसाय भी पूरी तरह ठप पड़ा
होली के मौके पर शहर की आधी आबादी अपने शहर और गांव की ओर चली जाती है. लोग होली का त्योहार अपने गांव और कस्बों में मनाना पसंद करते हैं. लोगों के बाहर जाने का असर राजधानी पटना में साफ दिखाई दे रहा है. आम दिनों में जहां सड़कों पर जाम जैसे हालात रहते हैं. वही सड़कें पूरी तरह वीरान है और दुकानें बंद हैं.