पटनाःबिहार में लॉक डाउन का 15 दिन है और राजधानी की सबसे व्यस्त सड़क बेली रोड इन दिनों सुनसान सा दिख रहा है. लोग कोरोना वायरस की लड़ाई में सरकार के लॉक डाउन का पालन करते दिख रहे हैं.
पटनाः लॉकडाउन के 15वें दिन बेली रोड पर सन्नाटा - अप्रवासी बिहारियों
राजधानी पटना का बेली रोड सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है. आम दिनों में यहां गाड़ियों की आवाजाही सबसे अधिक होती है. कोरोना वायरस के खतरे के कारण लॉक डाउन लगा है और बेली रोड स्थित म्यूजियम भी इन दिनों बंद है.
लोग कर रहे हैं लॉक डाउन का पालन
राजधानी पटना का बेली रोड सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है. आम दिनों में यहां गाड़ियों की आवाजाही सबसे अधिक होती है. कोरोना वायरस के खतरे के कारण लॉक डाउन लगा है और बेली रोड स्थित म्यूजियम भी इन दिनों बंद है. वहीं, मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट बिहार म्यूजियम को देखने लोग पूरे बिहार से आते हैं और काफी भीड़ भाड़ रहती है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोग लॉक डाउन का पालन कर रहे हैं और इसलिए महत्वपूर्ण सेवाओं को छोड़ दें, तो आम लोग अब घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं और इसी कारण पटना का सबसे व्यस्त सड़क बेली रोड इन दिनों सुनसान सा दिख रहा है.
मरकज और अप्रवासी बिहारियों के जांच पर बहुत कुछ निर्भर
प्रधानमंत्री ने 14 अप्रैल तक लॉक डाउन की घोषणा कर रखी है. ऐसे में लोगों को इंतजार है, सरकार उसके बाद क्या फैसला लेती है. बिहार में 32 कोरोना पॉजिटिव शनिवार तक हो चुके थे और रविवार के जांच सैंपल में एक भी पॉजिटिव नहीं मिले. जो बिहार के लिए थोड़ी राहत की बात है. लेकिन दिल्ली और मुंबई से आए लगभग 2 लाख अप्रवासी बिहारियों और बड़ी संख्या में मरकज के लोगों की अभी जांच होनी है. उन्हीं जांच रिपोर्टों पर सब कुछ निर्भर होगा.